बकरी पालन से अच्छी कमाई की जा सकती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप उन्नत नस्ल की बकरियों का ही पालन करें. आज हम आपके लिए एक खास नस्ल की बकरी की जानकारी लेकर आए हैं. ये बकरी सिर्फ मुनाफा ही देगी. इसमें ऐसे कई खास फीचर्स हैं जिनसे पशुपालक अच्छी कमाई कर सकता है. यही वजह है कि इस बकरी को किसानों का ATM भी कहा जाता है, तो चलिए जानते हैं इस खास नस्ल की बकरी का नाम और उसकी खासियत. इसके बाद हम उसकी पहचान के बारे में भी जानेंगे.
सोनपरी बकरी की खासियत
दरअसल, हम बात कर रहे थे सोनपरी बकरी की. सोनपरी बकरी सिर्फ नाम में ही सोना नहीं है बल्कि ये आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाएगी. आपको बता दें कि ये यूपी के सोनभद्र की एक खास नस्ल की बकरी है. इसी वजह से इसका नाम भी सोनपरी रखा गया है. इसे पालना बहुत आसान है. आप इसे किसी भी परिस्थिति में आराम से पाल सकते हैं.
इस बकरी की एक खासियत ये है कि ये चार बच्चे देती है. यानी आपको एक बार में चार बकरे/बकरी मिल जाएंगे. इसकी दूसरी खासियत ये है कि इसका मांस बहुत स्वादिष्ट होता है. जिस वजह से बाजार में इसके मांस की अलग से डिमांड रहती है. साथ ही इससे अच्छा खासा दूध भी मिलता है. इसकी एक और खासियत ये है कि ये बकरी जल्दी बीमार नहीं पड़ती. दूसरी बकरियों के मुकाबले इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता ज्यादा होती है. आइए अब जानते हैं इसकी शारीरिक बनावट के बारे में.
सोनपरी बकरी की पहचान
सोनपरी नस्ल की बकरियों की पहचान की बात करें तो ये देखने में बहुत खूबसूरत होती है. जिस वजह से ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित होते हैं. ये मध्यम आकार की बकरी होती है. इसका रंग गहरा भूरा होता है. इसके सींग नुकीले और पीछे की तरफ मुड़े हुए होते हैं. इसकी पीठ पर रीढ़ की हड्डी के ऊपर काले बाल होते हैं जो देखने में बेहतरीन लगते हैं. वजन की बात करें तो एक वयस्क बकरी का वजन 25 से 28 किलो के बीच होता है. ये रोजाना आधा से 1 लीटर दूध भी देती है. यानी ये बकरी मांस के साथ-साथ दूध उत्पादन के लिए भी अच्छी मानी जाती है.
Read Also: Betul Accident News : बाइक व कार की भिड़त में दो लोगों की जान गई, एक गंभीर घायल
इस बकरी का मांस भी महंगा मिलता है. आपको बता दें कि इसका मांस दूसरी बकरियों के मुकाबले 200 रुपये ज्यादा महंगा मिलता है. जिस वजह से पशु पालकों को इसे पालने से अच्छा फायदा होता है.