Earning crores by catching snakes: सांपों का जहर करा रहा करोड़ों की कमाई, 3 वर्ष में ₹5.5 करोड़ की बिक्री

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

सांप पकड़ने से करोड़ों की कमाई

चेंगलपट्टु जिले के वडनेमिली सांप पकड़ने वाली सोसायटी ने पिछले 3 साल में सांप के जहर से 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जिले के तिरुपोरूर, महाबलीपुरम और तिरुक्कालिकुंद्रम इलाकों में बड़ी संख्या में इरुला जनजाति के लोग रहते हैं। इनका मुख्य व्यवसाय खेतों और जंगलों में सांप पकड़ना है। सांप पकड़ने में उनकी विशेषज्ञता ने अब एक संगठित व्यवसाय का रूप ले लिया है। वे इस काम को इस सोसायटी के सदस्य के रूप में कर रहे हैं।

1978 में बना सहकारी समिति

अपनी आजीविका में सुधार के लिए, वडनेमिली सांप पकड़ने वाली औद्योगिक सहकारी समिति 1978 से महाबलीपुरम के पास वडनेमिली क्षेत्र में तमिलनाडु उद्योग और वाणिज्य विभाग के तहत काम कर रही है। यह सोसायटी वहां एक सांप फार्म चला रही है। सोसायटी के सदस्य जहरीले सांपों को पकड़कर उनसे जहर निकालकर सांप के काटने के लिए एंटीडोट (दवा) तैयार करते हैं।

सांप फार्म में आने वाले आगंतुकों के सामने सांपों से जहर निकालने का लाइव प्रदर्शन भी किया जाता है। यह फार्म और इसकी गतिविधियां तमिलनाडु सरकार के श्रम कल्याण विभाग के एक अधिकारी के अधीन हैं। सांप पकड़ने वाली सोसायटी के एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पांच कार्यकारी समिति सदस्य हैं। वडनेमिली के सांप फार्म में जहरीले सांपों का जहर निकालकर मटकों में स्टोर किया गया है।

Read Also: Bajaj N150 BS6: चमचमाते look में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N150 BS6 की smart फीचर्स वाली bike

महाराष्ट्र में बिकता है सांप का जहर

इस संस्था के इरुला सदस्य कोबरा, कट्टुवीरियन, कन्नडी और सुरुताई नस्ल के जहरीले सांपों को पकड़ते हैं। फिर सांप विशेषज्ञ उनका जहर निकालकर मटकों में स्टोर करते हैं और उन्हें मांग के अनुसार महाराष्ट्र की एंटी-वेनम दवा बनाने वाली कंपनियों को आपूर्ति करते हैं।

सोसायटी के एक सदस्य ने बताया कि सालाना करीब आधा किलो जहर जहरीले सांपों से निकाला जाता है। इसकी बिक्री से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई होती है। वडनेमिली सांप फार्म के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन साल में 1,807 ग्राम जहर एकत्र कर बेचा गया जिससे 5.5 करोड़ रुपये की आय हुई और सोसायटी को 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment