Earthquake – भैंसदेही में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानमाल की हानि नहीं

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही भैंसदेही में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। जैसे ही जमीन में कंपन हुआ, लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गये। हालांकि भूकंप ज्यादा तीव्र नहीं था, इसलिए कहीं भी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है, लेकिन लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकलकर आ गये। भैंसदेही एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया ने बताया कि जमीन में 4 से 5 सेकेण्ड कंपन सूचना मिली थी। कई लोगों ने भूकंप के इन झटकों को महसुस किया है। जमीन में कंपन के बाद शहर का अवलोकन भी किया है। लेकिन कहीं से भी कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटको की जांच कराई जायेगी। भैेसदेही निवासी कमलेश कावड़कर ने बताया कि दोपहर करीब 1.37 बजे अचानक जमीन में कंपन महसूस हुआ था। यह काफी तीव्र नहीं था, लेकिन भूकंप के झटके इतने थे कि घरों की रैक पर रखे बर्तन नीचे गिर गये। जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय सहित अन्य जगहों पर लोगों ने भूकंप के इन झटको को महसूस किया है।

Read Also : Earthquake in Betul – चिचोली सहित ग्रामीण इलाकों में भूकंप के हल्के झटके

Leave a Comment