सोयाबीन की खेती में इन बातों को किया नजरअंदाज तो खाएंगे धोखा, नुकसान होने से पहले पढ़ लें ये लेख

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

सोयाबीन की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसकी खेती के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. अगर इन बातों को नजरअंदाज किया गया तो किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि सोयाबीन की खेती में कौन सी महत्वपूर्ण बातें हैं. जिनका किसानों को ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि सोयाबीन की खेती 15 जून से 5 जुलाई के बीच ही करनी चाहिए. तो आइए जानते हैं कि सोयाबीन की खेती में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि अब समय बहुत कम बचा है.

Read Also: Nissan Magnite SUV: स्टाइलिश और फीचर्ड लो बजट SUV निसान मैग्नाइट,देखिये कीमत

सोयाबीन की खेती की महत्वपूर्ण जानकारी (Soybean Ki Kheti Ki Important Jankari)

नीचे लिखे गए बिंदुओं के अनुसार सोयाबीन की खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जानें.

  • सोयाबीन खरीफ की फसल है. जिसे किसान मानसून आने के साथ जून से जुलाई के बीच में बोते हैं.
  • सोयाबीन की खेती उस मिट्टी में करनी चाहिए जो मिट्टी दोमट (Clay Loam) हो और जल निकास की व्यवस्था अच्छी हो. खेत में पानी ज्यादा समय तक नहीं रुकना चाहिए.
  • अगर आप सोयाबीन की अच्छी किस्म चाहते हैं तो किसान पूसा 11, एसएल 952, एनआरसी 130, जेएस 335, एनआरसी 128, जेएस 20-34 और जेएस 116 की बुवाई कर सकते हैं.
  • सोयाबीन की खेती में ज्यादा पैदावार के लिए किसान अच्छे से खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें अगर आप एक हेक्टेयर में खेती कर रहे हैं तो 56 किलो यूरिया, 450 से 625 किलो सुपर फॉस्फेट और 34 से 84 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश डाल सकते हैं. इससे अच्छी पैदावार हो सकती है.
  • सोयाबीन की बुवाई करते समय दूरी का भी ध्यान रखें. यानी कि अगर आप कतारों में बुवाई कर रहे हैं तो दो कतारों के बीच की दूरी करीब 5 से 45 सेमी होनी चाहिए और आप बीजों को तीन से चार सेंटीमीटर की गहराई में बो सकते हैं और दो पौधों के बीच की दूरी 4 से 5 सेंटीमीटर हो सकती है.
  • सोयाबीन की खेती में किसान बुवाई से पहले बीजों को साफ कर सकते हैं. सोयाबीन की खेती में एक हेक्टेयर में 65 से 75 किलो बीजों की जरूरत होती है. इतनी मात्रा में अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है.
  • इस प्रकार सोयाबीन की खेती से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारियां यहां दी गई हैं. जिन्हें ध्यान में रखकर किसान अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment