ईशा गुगनानी बनी CA , 11 जुलाई को आए नतीजों में सीए की परीक्षा पास की..

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

बैतूल टॉक्स / बैतूल ज़िले की सुप्रसिद्ध गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी गंज के संचालक राजेश गुगनानी की पुत्री इशा गुगनानी ने सीए की परीक्षा पास की है। गुरुवार आए नतीजों में ईशा को सफलता मिली है , उनकी इस सफलता पर जहां उसके घर खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं उनके सहपाठियों सहित आम लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है। ईशा गुगनानी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और भाई यथार्थ को देती है। उन्होंने कहा कि पिता और मां ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वहीं भाई और दोस्तों ने हमेशाा हौसला बढ़ाया। यही हौसला और प्रेरणा ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया। पिता राजेश गुगनानी ने बताया कि ईशा बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा थी। उसकी प्रारंभिक लिटिल फ्लावर स्कूल में हुई। इसके बाद सीए परीक्षा के सभी चरण सीपीटी फाउंडेशन इंदौर से आईपीसीसीस इंदौर से आईपीसीसी इंदौर आर्टिक्लसिप इंदौर से किया। वर्तमान में ईशा एसएस ग्रुप इंदौर में अपनी सेवाएं दे रही है। उनकी इस सफलता पर सभी परिवार जनों, इष्ट मित्र ने बधाई प्रेषित की है l

यह भी पढ़िए : CA Result – बैतूल का बेटा अथर्व कमाविसदार बना CA

यदि आपको भी अपना सीए का रिज़ल्ट, या कोई भी अन्य रिज़ल्ट बैतूल टॉक्स पर डलवाना है तो हमसे संपर्क करे
9425009727

Leave a Comment