पहले एटेम्पट में पास की CA परीक्षा
बैतूल टॉक्स / देश की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेड यानी सीए परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल कर बैतूल क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले अथर्व कमाविसदार ने अपने परिवार सहित पूरे बैतूल को गौरवान्वित किया है । उनकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है । बैतूल के मराठी मोहल्ला में रहने वाले अथर्व कमाविसदार ने सीमित संसाधनों में सफलता हासिल की है । सीए बने अथर्व कमाविसदार ने बताया कि उसने 10 वी की परीक्षा आरडी पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की। इसके बाद कक्षा 12वीं माइक्रो विजन अकादमी बुराहनपुर से उत्तीर्ण की। उन्होंने सीए की पूरी तैयारी नागपुर से की। इसके बाद घर पर लगातार मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस मुकाम तक पहुंची। अथर्व के पिता चंद्रकांत कमाविसदार सेवानिवृत्त लेखापाल है। माता वर्षा कमाविसदार बैतूल जनपद में पदस्थ है। उनकी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया है , अथर्व की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित नगर के वरिष्ठ लोगों और अधिकारी कर्मचारियों ,मित्रगण ने बधाई दी है। (CA Result )
यह भी पढ़िए : Betul News Today: बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने उठाया खिलाड़ी बच्चों का खर्च,भूटान जाने की पूरी रकम सौंप दी,