Jalgaon News :- महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हालांकि अब जलगांव के पास हुए रेल हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस एक ट्रेन में एक चाय वाले ने आग की अफवाह फैलाई, जिसके कारण लोगों में अफरातफरी सी मच गई और यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे। Jalgaon News इसी बीच बगल की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। ट्रेन से कूदने वाले कई लोग कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में 13 लोगों की जान चली गई।
ट्रेन से बाहर कुदे डरे हुए यात्री
उन्होंने कहा कि डरे हुए यात्री खुद को बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। ट्रेन की गति तेज थी, जिससे एक यात्री ने अलार्म चेन खींच दी। जब ट्रेन रुकी, तो लोग उतरने लगे और वे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्रियों की मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गए।
Read Also : जेल के अंदर की जिंदगी: क्या- क्या करवाया और कैसा रखा जाता है कैदियों को जेल में आइए जानते है
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई हादसे की वजह
इस दुर्घटना को लेकर एक मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘एक चाय वाले ने आग लगने की अफवाह फैलाई थी। वहीं चिल्लाने लगा कि ट्रेन में आग लग गई है।इससे ट्रेन में मौजूद यात्री भयभीत हो गए, और ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई।’ साथ ही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘उस चायवाले की ओर से खुद ही चेन पुलिंग की गई।इसके बाद ट्रेन की रफ्तार कम हो गई फिर यात्री ट्रेन से उतरने लगे। तभी बगल से गुजर रहे एक ट्रेन ने उन्हें रौंद दिया।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कुछ लोग भयभीत होकर ट्रैक वाली साइड में छलांग लगाने लगे उस ट्रैक से बंगलौर एक्सप्रेस निकल रही थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग दूसरी साइड उतरे वो बच गए। यदि ज्यादा लोग ट्रैक वाली साइड उतरते तो मृतकों की संख्या ओर भी बढ़ सकती थी।’
पुलिस कर रही है आगे की जांच
वहीं तक 13 मरे हुए लोगों में से 10 की पहचान हो गई है, और जो दो यात्री अफवाह फैलाने वाले थे, वे भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिला मंत्री और अधिकारी मौके पर पहुंचे, और कुछ समय बाद दोनों दिशा में ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। इस मामले में पाचोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।