Jio AirFiber vs Airtel AirFiber के सबसे सस्ते प्लान एक जैसे, जानिए कौन है बेहतर –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Jio AirFiber vs Airtel AirFiber :- Airtel AirFiber और Reliance Jio AirFiber में से कौन सी कंपनी ज़्यादा फ़ायदे देती है? तो चलिए आज आपकी उलझन दूर करते हैं। आज हम दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत और फ़ायदे समझने जा रहे हैं ताकि आपको नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन खरीदते समय सही विकल्प चुनने में कोई परेशानी न हो।

Jio AirFiber Plans

30Mbps Plan Price: अगर आप रिलायंस जियो की एयरफाइबर सर्विस खरीदते हैं तो बता दें कि कंपनी के पास 599 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक का प्लान उपलब्ध है. 599 रुपए वाले प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ 1000 जीबी डेटा, 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलता है. 30Mbps वाला एक और प्लान है जिसकी कीमत 888 रुपए है, इस प्लान में अंतर बस इतना है कि ये प्लान 12 के बजाय 15 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट देता है, बाकी बेनिफिट्स 599 रुपए वाले प्लान जैसे हैं.

100Mbps Plan Price: आपको 100Mbps स्पीड वाले दो प्लान्स मिल जाएंगे जिनकी कीमत 899 रुपए और 1199 रुपए है. 899 रुपए में 1000 जीबी डेटा, 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स, फ्री कॉलिंग और 12 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट देता है. वहीं 1199 रुपए वाले प्लान में इन सभी बेनिफिट्स के अलावा अंतर बस इतना है कि ये प्लान 16 ओटीटी ऐप्स का फायदा देता है.

300Mbps Plan Price: जियो का 300Mbps स्पीड वाला प्लान 1499 रुपए का है, ये प्लान 1000 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 16 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट देता है. इन सभी बेनिफिट्स के साथ 500Mbps और 1Gbps वाला प्लान भी आपको मिल जाएगा, इन प्लान्स की कीमतें क्रमश: 2499 रुपए और 3999 रुपए है.

Airtel Xstream AirFiber Plans

एयरटेल के पास तीन एयरफाइबर प्लान्स हैं जिनकी कीमतें क्रमश: 699 रुपए, 799 रुपए और 899 रुपए हैं. तीनों ही प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है, 699 रुपए वाला प्लान 40Mbps तो वहीं 799 रुपए और 899 रुपए वाला प्लान 100Mbps स्पीड के साथ आता है.

DISCOUNT ON AC : आधे से कम दाम में AC खरीदने का मौका, 1.5 टन एसी के धड़ाम से गिरे दाम

4K एंड्रॉयड बॉक्स के लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. 699 रुपए और 899 रुपए वाले दोनों प्लान्स के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स के अलावा 22 से ज्यादा ओटीटी का फायदा भी आप लोगों को मिलेगा.

इंस्टॉलेशन चार्ज

एयरटेल की तरफ से फ्री राउटर और इंस्टॉलेशन का फायदा दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो की आधिकारिक साइट के मुताबिक कंपनी यूजर्स से 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेगी. इंस्टॉलेशन करवाने से पहले कंपनी से सभी टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में अच्छे से समझ लें.

Leave a Comment