DISCOUNT ON AC : आधे से कम दाम में AC खरीदने का मौका, 1.5 टन एसी के धड़ाम से गिरे दाम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

DISCOUNT ON AC : आप भी अगर इस साल गर्मी के सीजन में घर या फिर ऑफिस के लिए नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो गर्मियां आने का इंतज़ार न करें. गर्मी आने से पहले ही Amazon और Flipkart पर 1.5 Ton Split AC मॉडल्स को 50 फीसदी डिस्काउंट यानी आधे रेट में बेचा जा रहा है.

सर्दियों का मौसम जल्द ही खत्म होगा और फिर कड़ाके की धूप के साथ गर्मी भी दस्तक देने लगेंगी। गर्मी आपको परेशान करे इससे अच्छा है कि उससे निपटने का अभी इंतजाम कर लिया जाए। आप डिस्काउंट ऑफर में 1.5 टन के एयर कंडीशनर को आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर खरीद कर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं। 

Voltas 1.5 Ton 3 Star AC

रूम के लिए 1.5 टन वाला एसी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर वोल्टास कंपनी का ये 3 स्टार रेटिंग वाला मॉडल गर्मी आने से पहले 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. छूट के बाद इस Voltas AC को 34,430 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस एसी में टर्बो कूलिंग, 4 इन 1 एडजस्टेबल कूलिंग, फिल्टर क्लीन इंडीकेटर और R32 गैस मिलती है. इस प्रोडक्ट पर 1 साल और इंवर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाती है.

Oppo Find X3 Pro 400MP कैमरा के साथ 7500mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

LG 1.5 Ton Hot & Cold AC

गर्मियां आने से पहले एलजी ब्रैंड का 1.5 टन वाला ये स्प्लिट एसी 50 फीसदी छूट के बाद 44 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. इस एसी की खास बात यह है कि ये एसी गर्मियों में आपको ठंडी हवा देगा तो वहीं सर्दियों के मौसम में गर्म हवा देगा.

3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इन 1 कूलिंग मोड्स दिए गए हैं, साथ ही 52 डिग्री पर भी कूलिंग देने की क्षमता है. इस एसी के PCB पर 5 साल और इंवर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है.

Carrier 1.5 Ton AC

फ्लिपकार्ट पर 1.5 टन वाला ये एसी मॉडल भी आधे रेट पर बेचा जा रहा है, 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस एसी को 34 हजार 299 रुपए (एमआरपी 68,990 रुपए) में बेचा जा रहा है.

इस एसी में दिए खास फीचर्स की बात करें तो ये एसी 55 डिग्री की गर्मी में भी कूलिंग देने में सक्षम है. इसके अलावा इस एसी में 6 इन 1 फ्लेक्सीकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. वारंटी की बात करें तो इस एसी पर पांच साल तो वहीं कंप्रेसर पर दस साल की वारंटी दी जाती है.

Leave a Comment