कम बजट में मिलेगा जबरदस्त माइलेज, 5.45 रुपये कीमत, हाईवे पर माइलेज king हैं ये कारें

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

कैसा भी हो कार छोटी या बड़ी हर कोई अच्छा माइलेज चाहता है। माइलेज का चर्चा हमारे देश में हमेशा ही होता है। शहर में घूमते वक्त हाईवे पर ज्यादा ड्राइव करने वाले लोगों को ऐसी पेट्रोल कार चाहिए जो न केवल परफॉर्मेंस दे बल्कि अच्छा माइलेज भी दे इसलिए यहां हम आपको छोटी कार (हैचबैक) से लेकर लंबी (सेडान) तक की कारों की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

Maruti Suzuki Dzire Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सेडान कार Dzire शहर में भी अच्छी चलती है साथ ही हाईवे पर भी इसका परफॉर्मेंस जबरदस्त है। इसका डिजाइन इसे एक परफेक्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है। इंजन की बात करें तो Dzire में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.41kmpl का माइलेज ऑफर करती है वहीं AMT के साथ 22.61kmpl का माइलेज देती है।

आपको बता दें कि Maruti Dzire सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इसमें कई शानदार फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिए इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 2 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट की सुविधा है। कार की कीमत 6.56 लाख रुपए से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Celerio

अगर आप छोटी कार खरीदना सोच रहे हैं जो शहर में भी और हाईवे पर भी अच्छा माइलेज ऑफर करे तो Maruti Suzuki Celerio आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। Celerio का डिजाइन और इंटीरियर काफी अच्छा है। इस कार में 1.0L पेट्रोल इंजन है जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह पेट्रोल कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 25.24 kmpl का जबरदस्त माइलेज देता है और AMT वेरिएंट 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देता है। इसका हाई माइलेज देने का कारण इसका ड्यूल जेट इंजन है। Celerio की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए है।

Read Also:TVS Apache RTR 160 4V: शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज, जानिए क्या रहेगी इसकी कीमत व EMI प्लान

Honda City Honda City (5th generation) न केवल एक प्रीमियम सेडान कार है बल्कि इसका परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। यह कार एक लीटर में 24.1 kmpl का माइलेज ऑफर करती है। इसमें स्पेस काफी अच्छा है। बूट में सामान रखने के लिए काफी जगह है। इतना ही नहीं इसमें कई एडवांस और लक्ज़री फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment