नॉमल फसल की खेती छोड़े…और 9 महीने में लाखों रूपये होंगे आपके जेब के अंदर, पढ़िए इस फसल के बारे में

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

आपके लिए बहुत शानदार फसल लेकर आये है जिसकी खेतीं कर लाखों मुनाफा कमा सकते है। जिस फसल की बात कर रहे है उस फसल का नाम टमाटर है जो की आपको सिर्फ 2 महीने में पैसा कमा कर देगी। जैसा की आपको पता है की ये टमाटर की फसल एक तरह की नगदी फसल है। चलिए जानते है कैसे की जाती है खेती इस टमाटर की।

नॉमल फसल की खेती छोड़े…और 9 महीने में लाखों रूपये होने आपकी जेब के अंदर, पढ़िए इस फसल के बारे में

यह ही पढ़े Realme 10 Pro 5G: लड़कियों को मदहोश करेगा Realme का चार्मिंग 5G स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

टमाटर की खेती कैसे करते है

टमाटर खेती करने के लिए बीज -टमाटर की खेती करने के लिए आपको करीबन 200 ग्राम बीज लगते है। पर आपको सबसे बीजो को तैयार करना होगा उसके बाद जब बीज में से पौधे आ जाए उसके बाद खेत में लगा दिया जाता है।

खेतो को तैयार-इस फसल की खेती करने से पहले खेत को तैयार किया जाता है खेतो में गोबर की खाद्य को मिलाया जाता है उसके बाद खेतो गड्डे किये जाते है सफाई की जाती है। खेतो को उपजाऊ बनाया जाता है।

पौधो को लगाने का तरीका– खेत जब तैयार हो जाते है उसके बाद तैयार किये गए पौधे को खेत में लगा दिया जाता है। खेतों में पौधे लगने के करीब 2-3 महीने बाद इनमें फल आना शुरू हो जाता है वहीं टमाटर की फसल 9-10 महीने तक चलती है।

टमाटर से होने वाली कमाई

टमाटर की कीमत बढ़ती और घटती रहती है। पर इसकी कीमत 50 से 60 रूपये मिलती है। अगर अपना काम धाम छोड़ कर किसी फसल पर अपना हाथ आज़माना सहहते है तो आप इस टमाटर की खेती आपके लिए बेस्ट फसल है। इस फसल की खेती आप एक बीघा में भी कर सकते है और आप एक बीघा में करीबन महीने का 60 से 70 हजार रूपये का मुनाफा कमा सकते है।

टमाटर की खेती में आने वाला निवेश

टमाटर की खेती में आने वाला निवेश -की बात की जाए तो आपको बता दे की 10 से 20 हजार रूपये में टमाटर की खेती कर सकते है और सबसे खास बात की ये टमाटर की खेती एक नगदी फसल है इसमें आपको सिर्फ पैसा ही पैसा मिलेगा। शुरू कीजिये इस पैसे वाली खेती और बन जाए लाखो के मालिक।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment