Mahindra 5 Door Thar: महिंद्रा का नया धाकड़ ऑफ-रोड SUV 5 दरवाजे वाली थार जल्द होगा लॉन्च

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

भारतीय सड़कों पर धूम मचाने के लिए जानी जाने वाली महिंद्रा कंपनी जल्द ही एक नई धाकड़ गाड़ी लॉन्च करने वाली है. ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा कंपनी ने अब तक कई शानदार हैचबैक कारें लॉन्च की हैं. आज हम आपको उसी कड़ी में महिंद्रा की एक और नई कार के बारे में बता रहे हैं, जिसे कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कार की सारी जानकारियां बता दी हैं.

Mahindra 5 Door Thar कई खूबियों से भरकर आ रही है

जिस कार की बात कर रहे हैं वो है Mahindra की अपकमिंग ऑफ-रोड SUV 5 डोर वाली Thar. ये कार भारत में 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी, जिसकी प्री-बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. इसके लिए डीलरशिप पर जाकर 25000 रुपये से 50000 रुपये तक देकर बुकिंग कराई जा सकती है. इस कार में आपको मल्टीपल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें डेढ़ लीटर का डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है. साथ ही इसमें 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. अगर बात करें इस कार की एक्स-शोरूम कीमत की तो इसकी कीमत 12 लाख के आसपास बताई जा रही है.

दमदार इंजन और शानदार डिजाइन

ये कार डेढ़ लीटर के डीजल ऑप्शन और 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई है, जो 203bhp की पावर जेनरेट करता है, वहीं दूसरे ऑप्शन में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 175bhp की पावर जेनरेट करता है. साथ ही इसमें डेढ़ लीटर का एक और डीजल इंजन का ऑप्शन भी है जो 117bhp की पावर जेनरेट करता है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस कार की फोटो शेयर कर दी है, जिसे देखने में ऐसा लग रहा है कि इसका डिजाइन 3 डोर वाली Thar जैसा ही है.

Read Also: स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहे ये OnePlus स्मार्टफोन देर बिलकुल ना करे

Mahindra Thar की कीमत

इसके बॉडी पैनल्स बिल्कुल नए हैं. कंपनी ने इस कार को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च करने का ऐलान किया है. सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसके अंदर कई फीचर्स दिए गए हैं. ये कार जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसे करीब 15 लाख की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment