Mahindra Thar 5 Door: शानदार डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स, जानिए कीमत

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Mahindra की नई Thar 5 door भारत में आ गई है, यह अपने मौजूदा 3 door वर्जन से थोड़ी अलग है। नई Thar Roxx को खास तौर पर फैमिली क्लास को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके दरवाजे 90 डिग्री तक खुलते हैं जिससे अंदर बैठने और बाहर निकलने में सुविधा होती है खासकर बुजुर्ग लोगों को Thar की सवारी का आनंद आसानी से ले सकते हैं। नई Thar Roxx पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसके डीजल वर्जन में कितनी पावर है? और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइए जानते हैं…

डिजाइन और फील

वर्तमान में ‘Thar’ अब ‘Scorpio’ जितना ही मजबूत ब्रांड बन गया है। भारत में Thar के बहुत सारे फैन हैं, आज भी इसके कई वेरिएंट्स के लिए लंबा वेटिंग पीरियड रहता है। Mahindra की नई 5 door Thar यानी Thar Roxx में एडवेंचर एन्थुसियास्ट्स के साथ-साथ फैमिली क्लास के लिए भी अपील है।

इसके डिजाइन की अच्छी बात यह है कि यह मौजूदा 3 door Thar से ना तो बहुत अलग है और ना ही बिल्कुल वैसा ही है। आगे और पीछे में काफी बदलाव हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव साइड प्रोफाइल में है। 5-डोर होने के कारण 5 दरवाजों के आने से इसका साइज काफी बढ़ गया है। नए Thar के डिजाइन को ज्यादातर लोगों को पसंद आने वाला है।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

Thar का रोड प्रेजेंस जबरदस्त है और यह आपको प्रीमियम कार में ड्राइविंग का फील भी देती है। इसमें सीटें काफी कंफर्टेबल हैं साथ ही इसमें अच्छा लेग और हेड रूम भी मिलता है लेकिन इसमें थाई सपोर्ट की कमी है। रियर सीट्स पर आपको काफी ज्यादा कंफर्ट महसूस कर सकते हैं। बूट स्पेस भी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। यहां छोटी प्रैक्टिकल केबिन स्पेस का अभाव थोड़ा परेशान करता है।

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, पावर फोल्डिंग ORVMs, बड़े टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल-2 ADAS समेत कनेक्टेड फीचर्स भी इसके टॉप वेरिएंट्स में मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि आपको Thar के बेस वेरिएंट में भी सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं। फिट, फिनिश और मटेरियल क्वालिटी बहुत हाई क्वालिटी की नहीं है लेकिन आपको प्रीमियम कार में बैठने का फील देती है।

इंजन और परफॉर्मेंस Thar Rocks में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। ये वही इंजन हैं जो 3-डोर Thar को पावर देते हैं यहां ट्यूनिंग थोड़ी अलग है। पावर के मामले में दोनों इंजन निराश नहीं करते। दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। लेकिन फिलहाल 4X4 ऑप्शन सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है।

हालांकि माइल्ड ऑफ-रोडिंग के लिए रियर व्हील ड्राइव वाला वाहन काफी है। इसके सस्पेंशन सेटिंग्स इसे खराब और रफ रोड्स और हाईवे दोनों पर बेहतर बनाती हैं। लेडर फ्रेम वाहन होने के बावजूद इसके केबिन कंफर्ट अच्छा है। हालांकि बड़े स्पीड ब्रेकर या पोथोल से बाहर निकलते समय बॉडी मूवमेंट ज्यादा महसूस होती है लेकिन हाईवे पर क्रूजिंग करते समय कंफर्ट अच्छा रहता है।

Read Also: Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट

निष्कर्ष कुल मिलाकर Thar Rocks एक बेहतर पैकेज के रूप में उभरा है। रोड प्रेजेंस के मामले में यह Tata Harrier और Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियों से मुकाबला कर सकती है। इतना ही नहीं इसमें ऐसे फीचर्स भी हैं जो Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara और Kia Seltos को टक्कर देती है।

जो लोग कुछ अलग चाहते हैं उन्हें नई Thar Roxx पसंद आएगी। यह एक पावरफुल एसयूवी है जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकती है। Thar Roxx की कीमत 12.99 लाख रुपए से 20.49 लाख रुपए तक है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment