Maruti Swift: नई Maruti Suzuki Swift खरीदने वालों की मौज! मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट,33,100 रुपये तक की बचत करें

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट को लगातार ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस कार को टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। लेकिन अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी ने इस कार पर काफी अच्छी छूट दे दी है। एक तरफ जहां स्विफ्ट काफी माइलेज देती है वहीं अब छूट की वजह से आप इस कार की खरीद पर हजारों रुपये बचा सकते हैं। आइये जानते हैं स्विफ्ट पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

नई स्विफ्ट पर 33,100 रुपये की छूट

नई स्विफ्ट खरीदने पर आपको इस महीने काफी फायदा मिलने वाला है। इस महीने नई स्विफ्ट के मैनुअल वेरिएंट पर 33,100 रुपये की छूट दी जा रही है। जबकि पिछले महीने यह छूट सिर्फ 15000 रुपये थी। अब यह छूट स्विफ्ट के पुराने स्टॉक पर मिल रही है जो अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। नई स्विफ्ट में कितनी सेफ्टी मिलेगी इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

माइलेज में बेस्ट

नई स्विफ्ट में 1.2L 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 81.6PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में आएगा। माइलेज की बात करें तो स्विफ्ट एक लीटर में 26 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

कीमत और फीचर्स

स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक है। इसके 6 वेरिएंट हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। कार का लुक काफी स्पोर्टी है और इसका केबिन भी प्रीमियम है और इसमें अच्छा स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कार में रियर सीट पैसेंजर्स के लिए AC वेंट की सुविधा है लेकिन AC इतना ज्यादा प्रभावी नहीं होता। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति स्विफ्ट

टॉप फीचर्स 1 प्रोजेक्टर हेड लैंप्स 2 मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले 3 गियर शिफ्ट इंडिकेटर 4 पावर और टिल्ट स्टीयरिंग 5 फ्रंट और रियर पावर विंडो 6 ऑटो डाउन पावर विंडो 7 सेंट्रल लॉक 8 कीलेस एंट्री 9 6 एयरबैग्स 10 ABS+EBD 11 हिल होल्ड कंट्रोल 12 लो फ्यूल अलर्ट

30 लाख स्विफ्ट की बिक्री

हाल ही में मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि मई 2005 से मई 2024 तक स्विफ्ट की 30 लाख (3 मिलियन) यूनिट्स की बिक्री हुई है। स्विफ्ट को भारत में सबसे पहले साल 2005 में लॉन्च किया गया था। आइये एक नजर डालते हैं अब तक स्विफ्ट के सफर पर…

साल मॉडल यूनिट्स मई 2005 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च

नवंबर 2012 मारुति स्विफ्ट 1 मिलियन यूनिट्स बिक्री

नवंबर 2018 मारुति स्विफ्ट 2 मिलियन यूनिट्स बिक्री

जून 2024 मारुति स्विफ्ट 3 मिलियन यूनिट्स बिक्री

इन मारुति कारों पर भी मिल रही है अच्छी छूट

Read Also: New Tata Altroz: आ गई धांसू फीचर्स वाली मजबूती की मिशाल Tata Altroz की SUV कार 24kmpl माइलेज के साथ जाने कीमत

स्विफ्ट के अलावा ग्रैंड विटारा पर भी इस महीने काफी अच्छी छूट मिल रही है, इस SUV को खरीदने पर आप पूरे 1.28 लाख रुपये बचा सकते हैं। इसके अलावा मारुति सुजुeaकी फ्रोंक्स पर आप 83,000 रुपये और बलेनो पर 46,000 रुपये बचा सकते हैं। अगर आप इग्निस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 52,000 रुपये की छूट मिल रही है। सभी छूट की जानकारी के लिए कंपनी के शोरूम से संपर्क करें।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment