MG Windsor EV: MG Motor भारत में लांच करेगा नई 750km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या रहेगी कीमत

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

MG की नई Windsor EV

 MG एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ग्लोबल मार्किट में इस कंपनी को इनकी गाड़ियों में एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिज़ाइन देने के चलते बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में भी MG को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की Hector,  Astor और MG ZS EV भारतीय मार्किट में अपने अपने सेगमेंट में लोकप्रिय है। MG अब भारत के अँदर अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। इस कार का नाम MG Windsor EV होगा। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास

MG Windsor EV आकर्षक डिज़ाइन

8
Windsor EV

नई आने वाली MG Windsor EV में आपको मॉडर्न और स्लीक एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। इस कार को एक क्रॉसओवर की बॉडी दी जाएगी, जो की कई ग्राहकों को पसंद आएगी। Windsor EV में आपको रोबस्ट स्टान्स देखने को मिल जायेगा। ये कार को आप अलग अलग प्रकार के ड्राइविंग परिस्थिथि में चला पाएंगे। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगी।

MG की Windsor SUV में आपको न केवल बढ़िए एक्सटेरियर डिज़ाइन मिलने वाला है,बल्कि इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर भी दिया जायेगा। Windsor EV मॉडर्न केबिन के साथ आएगी। इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ABS, EBD, सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। MG अपनी इस कार मैं बड़ी टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देगी। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

MG Windsor EV दमदार परफॉरमेंस

9
Windsor EV

MG की नई आने वाली Windsor EV में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इसमें आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की 134 bhp की पीक पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। Windsor EV में आपको 50.6 kwh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी देखने को मिल जाएगी। ये बैटरी से इस कार में आपको 460 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिलेगी। इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Read Also; Maruti Swift: नई Maruti Suzuki Swift खरीदने वालों की मौज! मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट,33,100 रुपये तक की बचत करें

MG Windsor EV क्या होगी कीमत

MG ने अभी तक अपनी Windsor EV को भारत के अँदर लांच नहीं किया है। इस कार को लेके अभी भारतीय मार्किट में बहुत ही उत्सुकता बानी हुई है। MG ने अभी तक अपनी इस कार की कीमत को ऑफिसियल तौर से नहीं बताया है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो ये कार आपको भारत के अँदर बहुत ही कम्पैटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू होके मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment