MPPEB MPTET 2024 : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी।
10 नवंबर को प्रदेश के 13 शहरों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (MP TET Varg 3 Hall Ticket)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर एमपी टीईटी वर्ग 3 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ माँ के नाम का 2 अक्षर और आधार नंबर के अंतिम 4 डिजित को दर्ज करें।
- कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में हॉल टिकट डाउनलोड करें। इसका प्रिन्ट आउट निकाल लें।
Read Also : PM Vishwakarma Yojana के तहत अब तक 2.58 करोड़ लोगों ने किया अप्लाई –
एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगी ये जानकारी (MP Primary Teacher Eligibility Test)
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, जन्मतिथि, जेंडर और कैटेगरी की जानकारी उपलब्ध होती है। परीक्षा की तारीख और समय, केंद्र का नाम एवं पता और परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस भी मौजूद होती है।
परीक्षा का पैटर्न (MP TET Exam Pattern)
एमपी टीईटी परीक्षा में 5 सेक्शन शामिल होते हैं:- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, गणित, पर्यावरण अध्ययन, लैंग्वेज-1 और लैंग्वेज-2। प्रत्येक सेक्शन 30 अंक का होता है। सभी में 30 प्रश्न मौजूद होते हैं। प्रश्नों की संख्या 150 और कुल अंक 150 होते हैं l