MPPEB 2024 :- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्री नर्सिंग चयन परीक्षा और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ ट्रेनिंग चयन परीक्षा के परिणाम 26 सितंबर 2024 को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार एमपीपीईबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर https://esb.mp.gov.in/ रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एमपी प्री-नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक जारी थी। 19 अगस्त तक करेक्शन पोर्टल खुला था। परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में हुआ था। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, सागर, रीवा, उज्जैन और सतना शामिल हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to check MP Pre-Nursing Exam Result)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर MPPEB PNST GNMTST 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, माँ के नाम से पहला 4 अक्षर+ आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट को दर्ज करें।
- सिक्योरिटी पिन को दर्ज करके “Clear” बटन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर आप अपने पास रख सकते हैं।
Read Also : Railway Recruitment 2024 – 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 23 अक्टूबर से पहले करें आवेदन
परीक्षा के बारे में (MPPEB PNST GNMTST Exam Details)
एमपीपीईबी पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा के तहत उम्मीदवारों का दाखिला विभिन्न संस्थानों में प्री-नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए होता है। इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पीएनएसटी 4 वर्षीय और जीएनएमटीएसटी 3 वर्षीय नर्सिंग प्रोग्राम होता है। न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए।