ऑटोमोबाइल सेक्टर में त्योहारी सीजन के आने से पहले कार कंपनियां बाजार में नए मॉडल लॉन्च करके अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी से अपना बजट तैयार कर लें। अगले महीने Hyundai Motor India अपनी 7 सीटर Alcazar लॉन्च करेगी वहीं Tata Curvv का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों गाड़ियां फैमिली क्लास को टारगेट करेंगी। जानिए इन दोनों एसयूवी के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में…
Tata Curvv Tata Motors भारत में अपने दमदार वाहनों के लिए लोकप्रिय है। हाल ही में Tata Motors ने Curve Electric लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी अगले महीने Curve का ICE (Internal Combustion Engine) वर्जन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में यह नया मॉडल 3 सितंबर को पेश किया जाएगा। नए Curve में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर GDI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
सभी इंजन में पावर और टॉर्क में अंतर होगा। फीचर्स की बात करें तो नए Curve में बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कई कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगा। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स कार में मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इस कार में ADAS, 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई एडवांस फीचर्स शामिल किए जाएंगे। कीमत की बात करें तो नए Curve की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Hyundai Alcazar Facelift फैमिली को ध्यान में रखते हुए Hyundai Motor India अपनी नई फेसलिफ्ट एसयूवी Alcazar लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 9 सितंबर को भारतीय बाजार में नई Alcazar फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। नया मॉडल मौजूदा Creta पर आधारित होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ फोटोज पेश किए हैं। नए Alcazar के आगे और पीछे के लुक में काफी नयापन देखने को मिलेगा। नए मॉडल में नया बंपर, हुड, स्किड प्लेट और ग्रिल है। नई Curve में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल होंगे वैसे भी Hyundai अपनी कारों में सबसे ज्यादा फीचर्स देने के लिए लोकप्रिय है।
Read Also: Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
इंजन की बात करें तो Hyundai की नई Alcazar में 1.5-लीटर डीजल का भी ऑप्शन मिल सकता है जिसके साथ टॉर्क कन्वर्टर और एक मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो 6-स्पीड मैनुअल या एक DCT ट्रांसमिशन मिल सकता है।
इतना ही नहीं उम्मीद की जा रही है कि नया मॉडल 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च हो सकता है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कीमत की बात करें तो नए Alcazar की एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपए से 21.28 लाख रुपए तक है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Maruti XL6 और Kia Carens से होगा। तस्वीरों में नया मॉडल अपने डिजाइन के कारण आकर्षित कर रहा है।