New Yakuza Karishma Electric Car 2024 : दुनिया की सबसे सस्ती EV Car अब दौड़ेगी भारतीय बाजार पर, बाइक की कीमत में ले जाएं घर,भारतीय बाजार में हाल ही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत बढ़ गया है। इसके चलते कई सारी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी गाड़ी पेश करना शुरू कर दिया है। अब तो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्रेज बन चुका है हमारे देश में। असल में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण यह हाल हुआ है। अब तो यह गाड़ियां पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों को भी जोरदार टक्कर दे रही है। आप भी अगर इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज का निबंध ध्यान से पढ़े।
New Yakuza Karishma Electric Car 2024 : दुनिया की सबसे सस्ती EV Car अब दौड़ेगी भारतीय बाजार पर, बाइक की कीमत में ले जाएं घर
इस निबंध में हम Yakuza Karishma के बारे में बात करने जा रहे हैं। हाल ही में यह गाड़ी भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसकी कीमत देखकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे। ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत आम नागरिक को की हैसियत से काफी ज्यादा होता है। लेकिन यह गाड़ी काफी नार्मल रेंज में पेश किया गया है।
Yakuza Karishma Electric Car: बैटरी
यह एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है। कंपनी द्वारा इस गाड़ी में 60 V 42 Ah क्षमता की बैटरी पाक का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी चार्ज होने में लगभग 6 घंटे से 7 घंटे तक समय ले लेती है। एक बार चार्ज होने पर आराम से 50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर तक आप जा सकते हैं। यह गाड़ी आप लंबे सफर में तो नहीं लेकिन आसपास जाने के लिए जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Yakuza Karishma Electric Car: फीचर्स
कंपनी ने इस गाड़ी में बहुत सारी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इस गाड़ी में 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं। रात में ड्राइव करने में दिक्कत ना हो इसलिए Yakuza Karishma Electric Car में एलइडी फोग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, कनेक्ट एलइडी टेल लैंप जोड़ा गया है। इसके साथ आपको इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, स्पीकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सनरूफ, ब्रेड हिल्स, क्रोम डोर हैंडल, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन मिल जाएगी।
KTM को नाच नचाने आ गयी लाजवाब फीचर्स वाली Bajaj Pulsar NS400 बाइक,देखो न देखो लुक तो देखो
Yakuza Karishma Electric Car: कीमत
इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.70 लख रुपए रखा गया है। इसमें आपको एडवांस्ड फीचर्स, ताकतवर बैटरी और आकर्षक डिजाइन मिल जाएगी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी से महंगे बाइक बिकती है। आप अगर एक बाइक की कीमत में फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो इस मॉडल के बारे में सोच कर देख सकते हैं।