PM Fasal Bima Yojana :- किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करवा सकेंगे।।इसके लिए अलग अलग कृषि जींस के लिए प्रीमियम राशि भी तय कर दी गई है। किसान इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि फसल बीमा करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने की इच्छुक अऋणी किसान अपनी निकटतम बैंक शाखा/सहकारी समिति, अधिकृत चैनल और जन सेवा केंद्र एवं कृषक खुद भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov-in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं।
यह भरना होगा प्रीमियम – PM Fasal Bima Yojana
डीडी एग्री कल्चर के मुताबिक बैतूल जिले में खरीफ की अधिसूचित फसलों का फसल बीमा 31 जुलाई 2024 तक किया जाना है। खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि सोयाबीन हेतु 800 रूपए, मक्का हेतु 720 रुपए, धान सिंचाई के लिए 750 रुपए, धान असिंचित के लिए 620 रुपए, अरहर 700 रूपए प्रति हेक्टेयर हैं।
यह भी पढ़े : NSUI का आरोप ; ABVP संगठन पर जबरन सदस्यता करने और वसूली का आरोप
अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही और बंटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मलिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। जिले के किसान भाइयों अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ लिए जाने की अपील की है।
इन किसानों को मिला लाखों का बीमा क्लेम – PM Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गत वर्ष खरीफ-2023 में अऋणी कृषकों के रूप में फसल नुकसानी के एवज में आठनेर तहसील के पटवारी हल्का टेमनी के कृषक श्सौरभ वागद्रे को 1 लाख 69 हजार 581 रूपए, तहसील बैतूल के पटवारी हल्का बयावाड़ी के संजय खण्डेलवाल को 1 लाख 11 हजार 676 रूपए, तहसील घोड़ाडोंगरी के पटवारी हल्का जुवाड़ी प्रीति मेहता को 1 लाख08 हजार 231, तहसील मुलताई के पटवारी हल्का भैसादंड के सुंदर लाल देशमुख को 96 हजार 187 रूपए, तहसील चिचोली के पटवारी हल्का जोगली के मुन्नालाल वरकड़े को 8 लाख 5 हजार 22 राशि और प्रभात पट्टन के पटवारी हल्का सावंगी के मंगलमूर्ति सोलंकी को 83 हजार 733 रूपए का फसल बीमा दावा राशि प्राप्त हुई है। इसी प्रकार जिले के 9 हजार 153 अऋणी किसानों का बीमा किया गया था। जिसमें से 4 हजार 684 किसानों को 3.58 करोड़ का फसल बीमा दावा का भुगतान दिया जा चुका है।