Betul Ki Khabar :- कांग्रेस के अनुषांगिक छात्र संगठन NSUI के नाम पर एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर ABVP संगठन पर जबरन सदस्यता करने और वसूली का आरोप लगाया है। हालांकि, ABVP ने इसे खारिज कर दिया है। जबकि खुद NSUI जिलाध्यक्ष ने साफ किया है की NSUI के नाम पर जिन्होंने ज्ञापन सौंपा है। वे जिला संगठन के कोई पदाधिकारी नही है।
बैतूल के चिचोली निवासी हर्ष भुसारी खुद को NSUI का पूर्व जिला समन्वयक बताते है। उन्होंने आज 11 छात्र नेताओं को लेकर कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौंपा। जिसका प्रेस नोट भी जारी कर भाजपा से जुड़े छात्र संगठन ABVP पर गंभीर आरोप लगाए है।
यह है आरोप (Betul Ki Khabar)
NSUI कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ABVP के सदस्य स्कूलों में घुसकर 5 से 15 वर्ष के बच्चों से जबरदस्ती सदस्यता करवा रहे हैं और उनसे पैसे वसूल रहे हैं। यह अभियान अधिकारियों और स्कूल स्टाफ के समर्थन से चलाया जा रहा है, जिससे छात्रों को जबरन राजनीतिक दलदल में धकेला जा रहा है।
यह भी पढ़े : Betul News Today – खराब सड़क पर नहीं पहुंची एंबुलेंस ; अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई डिलीवरी
NSUI ने ज्ञापन में कहा कि नाबालिक बच्चों को जबरन राजनीतिकरण करना गलत है और यह समय उन्हें अच्छी शिक्षा और सामाजिक आचरण सीखने का है। NSUI के हर्ष भुसारी ने कहा कि यदि ABVP की नाबालिक छात्रों की सदस्यता पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई। NSUI उग्र आंदोलन करेगी और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहित आर्य, लक्की नागले, सेण्टी वाघमारे, मयंक बिसोने, सचिन बिसोने, अंश बिहारे, सिद्दार्थ मोर्ले, छोटू यादव, विकास नहरिया और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
ABVP ने आरोप को बताया निराधार (Betul Ki Khabar)
इस मामले में ABVP के प्रांत सह संयोजक देवेंद्र धुर्वे ने कहा की संगठन न तो किसी पर दवाब डालकर सदस्यता करवा रहा है। न ही कोई वसूली की जा रही है।महज 5 रु का सदस्यता शुल्क उन छात्रों से लिया जाता है। जो सदस्य बनना चाहते है।
संगठन फिलहाल 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ रहा है। जो अगले सालों में कालेज की कक्षाओं में पहुचेंगे। उन्हें महाविद्यालयीन सत्र में कोई समस्या न हो इसलिए उन्हें संगठन साथ ले रहा है। हालांकि, NSUI के जिलाध्यक्ष जैद खान ने कहा है कि जिला संगठन ने इस मामले में कोई ज्ञापन नहीं सौंपा है। हर्ष भुसारी कोई पदाधिकारी भी नहीं है।