कंपनी ने अपना धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को लॉन्च किया। ये phone आपको बहुत ही किफायती और कम बजट में मिल रहा है। हालांकि ये smartphone अभी बाजार में उपलब्ध नहीं हुआ। लेकिन जल्दी आपको देखने को मिल जायेगा।
Samsung Galaxy A16 5G फीचर्स
सैमसंग 5g smartphone एक आधुनिक स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड वर्शन 13 पर चलता है। जिसमे आपको side fingerprint sensor की सुविधा भी दी जाएगी। जिसका 6.67 इंच का PLS LCD डिस्प्ले जो 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन और 399 ppi pixel density के साथ आता है। ये डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज जिससे स्क्रीन पर मूवमेंट स्मूद होता है।
Samsung Galaxy A16 5G कैमरा सेटअप
सैमसंग 5g smartphone के कैमरा की अगर बात करें तो आपको उसमे 50 Megapixel, 8 Megapixel और 2 Megapixel के तीन रियर कैमरे भी दिए जायेगे। जो 1080p @ 30fps full hd video recording कर सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G कीमत
सैमसंग 5g smartphone के कीमत की अगर बात करे तो आपको ये फोने की कीमत बाजार में ₹9,990 हजार बताई जा रही।मात्र ₹9,990 रूपए में आ गया 128gb स्टोरेज वाला Samsung Galaxy A16 5G smartphone