सैमसंग के Galaxy A55, Galaxy A35 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग के इन दोनों मिड-बजट स्मार्टफोन की कीमत में 6000 रुपए तक की कमी आई है। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी इन दोनों ही फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। सैमसंग के ये फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 5G Price Cut Samsung Galaxy A55 5G की कीमत में 6,000 रुपए तक की कटौती की गई है। वहीं Galaxy A35 की कीमत में 5,000 रुपए तक की कमी की गई है। इसके अलावा इन दोनों ही फोन की खरीद पर आपको बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी लाभ मिलेगा।
Galaxy A55 को तीन कलर ऑप्शन Awesome Lilac, Awesome Ice Blue और Awesome Navy में खरीदा जा सकता है। वहीं Galaxy A35 5G को Awesome Ice Blue और Awesome Navy कलर में घर ला सकते हैं। कीमत में कटौती के बाद Galaxy A55 को 35,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं Galaxy A35 5G को 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है।
Read Also: TVS Apache RTR 160 4V: शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज, जानिए क्या रहेगी इसकी कीमत व EMI प्लान
Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 के फीचर्स
सैमसंग के ये दोनों फोन 6.6-इंच FHD + डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस फीचर का सपोर्ट करता है। Galaxy A55 में Exynos 1480 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं Galaxy A35 में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A55 में 50MP का मेन कैमरा है, साथ ही 12MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा है। वहीं Galaxy A35 में 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP थर्ड कैमरा होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा है।