42 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे सीएम राइज स्कूल में हो रही भारी धांधली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पाईप लाईन की जगह बुलडोजर मशीन से पहुंचाया जा रहा सीमेंट कांक्रिट

शाला मैदान में नियम विरूद्ध बनाया गया कांक्रिट प्लांट

School News / मुलताई :-नगर में पीआईयू के द्वारा सीएम राइज स्कूल का भवन लगभग 42 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। गाजियाबाद के ठेकेदार सुनील कुमार जैन द्वारा बनाए जा रहे इस तीन मंजिले भवन में निर्माण चरण से ही धांधली की जा रही है। जिसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी से भी की जा चुकी है। इसके बावजूद भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगातार अनियमितताएं बरती जा रही है। शुक्रवार ठेकेदार द्वारा स्कूल के समीप बने प्लांट से बुलडोजर द्वारा सीमेंट काँक्रिट निर्माण स्थल तक पहुंचाया जा रहा था जबकि सीमेंट कांक्रिट के लिए प्लांट से विधिवत पाईप लाईन लगाई गई है जिसके माध्यम से कांक्रिट सीधे निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाता है। इस संबन्ध में जब पीआईयू के एसडीओ ज्ञानदीप भूमरकर से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि नियमानुसार पाईपा लाईन से ही कांक्रिट निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाना चाहिए। यदि ठेकेदार द्वारा अन्य मशीन के माध्यम से कांक्रिट डाला जा रहा है तो यह गलत है इसके लिए तत्काल ठेकेदार को कार्य बंद करने का निर्देश दिया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा मनमानी का आलम यह है कि ना सिर्फ निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है बल्कि बच्चों का खेल मैदान भी प्लांट लगाकर बर्बाद कर दिया गया है। निर्माण स्थल को ठेकदार द्वारा इस तरह ढंक लिया गया है एक्स रहा है इसकी जानकारी नही मिल पाती है।

खेल मैदान में अवैध रूप से संचालित हो रहा कांक्रिट प्लांट

सीएम राइज स्कूल के पास खेल मैदान में शाला भवन निर्माण के लिए अवैध रूप से कांक्रिट प्लांट बनाया गया है। इसके अलावा सर्वेंट क्वाटर एवं शौचालय का भी निर्माण किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम राइज के पुराने भवन के पास ही नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल से लगभग 50 मीटर दूरी पर बच्चों के खेल मैदान पर कांक्रिट प्लांट बना लगाकर मसाला बनाया जा रहा है। प्लांट से फैल रहे धूल, डस्ट एवं सीमेंट के प्रदूषण से जहां शाला में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है वहीं मशीनों तथा जनरेटर की आवाज से लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जानकारी के अनुसार जहां प्लांट लगाया गया है उसके ठीक बाजू में दीनदयाल रसोई है जहां निर्धन लोगों के लिए भोजन बनता है तथा वहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भोजन करते हैं। प्लांट की डस्ट एवं अन्य गंदगी का असर दीनदयाल रसोई पर भी पड़ रहा है।

विद्यार्थियों को बताया तकनीकि शिक्षा का महत्व, सीएम राइज स्कूल के 150 विद्यार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

दो स्कूल के 1700 विद्यार्थी प्रदूषण से परेशान

सीएम राईज के शाला मैदान पर लगे प्लांट से सीएम राइज एवं केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। लगातार डस्ट तथा ध्वनि प्रदूषण से सीएम राइज के 1200 विद्यार्थी तथा केन्द्रीय विद्यालय के 500 विद्यार्थियों को प्रतिदिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही अध्ययन भी प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्लांट के कारण खेल मैदान के पास बच्चों के लिए बनी ओपन जिम में भी बच्चे नही जा सकते हैं क्योंकि उस तरफ टीन शेड लगा दिए गए हैं। इधर ओपन जिम के पास मजदूरों के लिए जहां शौचालय का निर्माण किया गया है वहीं टीन शेड से क्वाटर भी बना दिए गए हैं जिससे पूरा मैदान बर्बाद हो गया है।

इनका कहना है-
यदि निर्माण स्थल पर ठेकेदार धांधली की जा रही है तो तत्काल कार्य बंद करा के कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञानदीप भूमरकर एसडीओ पीआईयू

Leave a Comment