बैठक में अशासकीय संगठन द्वारा BRC एवं BAC का किया अभिनंदन
School News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय भैंसदेही में बुधवार को ब्लॉक के प्राइवेट स्कूलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, इसमें सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों से शासन के दिशा निर्देशों के परिपालन व क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई l बैठक में मुख्य रूप से यू डाइस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेशन व ड्रॉप आउट बच्चों की मैपिंग एवं उचित मार्किंग करने,स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल स्टूडेंट प्रोफाइल ,अपार आईडी अपडेशन की प्रगति तथा आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के अध्यापन फीस प्रतिपूर्ति की स्थिति नामांकन व मेपिंग की स्थिति की समीक्षा बीआरसी सुखदेव धोटे ने करते हुए आवश्यक सुधार करने के दिशा निर्देश देते हुए समय सीमा में पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए l उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों को अपनी संस्था में आरटीई मापदंडों की पूर्ति अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित शालाओं के प्रभारीयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है l
Read Also : शीतला माता मंदिर के सामने बन रहे शुलभ शौचालय को लेकर वार्ड वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आगामी समय में प्राइवेट शालाओं की विशेष मॉनिटरिंग करने एवं मान्यता नवीनीकरण के संबंध में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में उपस्थित संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस)की तैयारी की भी समीक्षा की गई। बैठक के पूर्व अशासकीय शालाओं के संगठन द्वारा नवागत बीआरसी सुखदेव धोटे एवं बीएसी श्रीराम भुस्कुटे का पुष्प माला से स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बीआरसी सुखदेव धोटे ,बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, ब्लॉक समन्वयक नवसाक्षर भारत संजय सूर्यवंशी, जन शिक्षक दानवीर छत्रपाल एवं एमआईएस जितेंद्र देशमुख सहित अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।