Tata CURV CNG : Tata अब लाएगी पहली CNG कूपे SUV, ज्यादा माइलेज के साथ स्पेस की नहीं होगी दिक्कत

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई कूपे SUV CURVV को भारत में पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 45kWh और 55kWh बैटरी का विकल्प है जो क्रमशः 502km और 585km की रेंज ऑफर करती है। खास बात यह है कि यह सिर्फ 15 मिनट के चार्ज पर 150km की रेंज देगी। इसे 10-80% चार्ज होने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स नई CURV को iCNG में भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Tata CURVV CNG में आएगी

नई CURV में डुअल CNG टैंक भी शामिल किए जा सकते हैं जो 30-30 लीटर के हो सकते हैं, जिससे बूट में जगह की कमी नहीं होगी। टाटा अपनी CNG कारों में iCNG तकनीक का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा टाटा की कारें सीधे CNG मोड पर स्टार्ट होती हैं, जबकि दूसरी CNG कारें पहले पेट्रोल मोड पर स्टार्ट होती हैं और फिर CNG पर शिफ्ट की जाती हैं। फिलहाल Tata CURVV CNG के बारे में इतनी ही जानकारी उपलब्ध है।

Tata CURV CNG फीचर्स की लंबी लिस्ट

नई Tata Curve में 12.3 इंच का फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 6 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं। इतना ही नहीं इसमें सामान रखने के लिए 500 लीटर का बूट स्पेस भी है।

Tata Curve EV ज्यादा तेज नहीं है

यह 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकेंड का समय लेती है। इसके सभी वेरिएंट में 167hp की पावर मिलती है। नई Curve में 18 इंच के टायर मिलते हैं जिन्हें बेस्ट इन क्लास कहा जा सकता है। इसमें 190mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। नई Curve ज्यादा तेज नहीं है।

Tata CURV CNG हाई प्राइस ने किया निराश

नई CURVV EV की कीमत 17.49 लाख से लेकर 21.99 लाख रुपये तक है, हमारे हिसाब से इसकी कीमत ज्यादा है। आजकल कंपनियां कारों में बहुत सारे फीचर्स दे रही हैं… एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है।

कारों में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स जुड़ते जा रहे हैं और बाद में उनकी कीमत आम ग्राहकों की पहुंच से बाहर हो जाती है। वैसे भी नई Curve पेट्रोल अगले महीने पेश की जाएगी।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment