1 सेकंड में घास गायब कर देगी ये मशीन, खड़े-खड़े घास गायब करने का Video वायरल देखें आप अभी

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

1 सेकंड में घास गायब कर देगी ये मशीन, खड़े-खड़े घास गायब करने का Video वायरल देखें आप अभी,आजकल खेती को आसान बनाने के लिए कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही आज हम एक किसान के जुगाड़ का कमाल देखने वाला वीडियो लेकर आए हैं. इसमें घास काटने का जुगाड़ बताया गया है. जिससे खरपतवार हटाने का काम आसानी से किया जा सकता है.

इंटरनेट पर इस तरह के कई तरह के जुगाड़ वीडियो देखने को मिलते हैं. जिनमें हम आज जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे 50,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, तो चलिए देखते हैं.

घास निकालने वाली मशीन

खेती करने वाले लोग जानते ही होंगे कि खरपतवार से उनकी कितनी परेशानी होती है. जिससे खेतों में अनावश्यक घास को निकालने के लिए किसान दवा का इस्तेमाल करते हैं या फिर अपने हाथों से घास निकालते हैं. क्योंकि ये घास पौधों को दबा लेती है. लेकिन इन्हें निकालने में काफी समय और मेहनत लगती है.

1 सेकंड में घास गायब कर देगी ये मशीन, खड़े-खड़े घास गायब करने का Video वायरल देखें आप अभी

लेकिन आज के वीडियो में एक ऐसी मशीन दिखाई गई है जिसे लगाकर खड़े-खड़े झटपट घास निकाली जा सकती है. चलिए देखते हैं घास निकालने वाली मशीन को.

यह भी पढ़िए: New Rajdoot Bike: नए अवतार में धमाल मचाने को तैयार ये धांसू बाइक अब होंगे मजे ही मजे

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे झटपट घास निकाली जा रही है. इससे बड़े-छोटे सभी तरह के पेड़ों और पौधों के आसपास की घास को झटपट निकाला जा सकता है और इससे पौधे को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. तो ये मशीन उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो गार्डनिंग करते हैं. इससे उनका काम आसान हो जाएगा. कम मेहनत लगेगी और पौधे को भी कोई नुकसान नहीं होगा. तो चलिए वीडियो में देखते हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment