Toyota Urban Cruiser EV: दमदार रेंज और पावरफुल बैटरी पैक के साथ होगा हंगामा ही हंगामा

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Toyota Urban Cruiser EV: Toyota Urban Cruiser को India Mobility Global Expo में इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है। जबरदस्त रेंज और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली Urban Cruiser EV को काफी पसंद किया जा रहा है। इस Toyota EV को उसी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है जिस पर Maruti e Vitara को डिजाइन किया गया है।

Toyota इस मॉडल को भारतीय बाजार में Maruti Vitara Electric के लॉन्च होने के बाद ही लॉन्च कर सकती है। Maruti Suzuki e-Vitara पर आधारित यह SUV ओरिजिनल SUV से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि, कार को नया डिज़ाइन LED डे-टाइम रनिंग लाइट, हेडलैंप, अलॉय व्हील और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल दिया गया है।

Toyota Urban Cruiser EV के फीचर्स

इसके साथ ही आपको कार में कनेक्टेड ऐप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ और JBL साउंड सिस्टम मिलने वाला है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Urban Cruiser Electric में 360-डिग्री कैमरा और ADAS फीचर दिया गया है। इसके ADAS सूट में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल हैं।

Toyota Urban Cruiser दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है

Toyota Urban Cruiser EV को Maruti Suzuki e-Vitara की तरह दो पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है। यह SUV 49kWh और 61kWh लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल के बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। छोटी बैटरी के साथ फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 144hp पावर और 189Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि बड़ी बैटरी वेरिएंट की मोटर 174hp पावर और 189Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Infinix Note 50 Pro 5G: सनननपीरिरिरि शानदार प्रदर्शन और किफायती कीमत में धमाका मचा के रख देगा यह सुपर फ़ोन

Toyota Urban Cruiser EV को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह EV Tata Curve, Hyundai Creta Electric और Mahindra BE 6 को कड़ी टक्कर दे सकती है। Toyota Urban Cruiser SUV को 49kWh और 61kWh क्षमता के लिथियम-आयरन बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV की रेंज 500KM तक होगी।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment