Vivo T3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे 6500mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ दमदार फीचर –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vivo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लॉन्च कर दिया है. खासियतों की बात करें तो ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 8 जीबी वर्चुअल रैम, मीडियाटेक प्रोसेसर और 6500 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है.

Vivo T4x 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 45W 6,500mAh Battery
  • MediaTek Dimensity 7300
  • 50MP Triple Rear Camera

बैटरी : वीवो टी4एक्स 5जी फोन की बैटरी इसकी सबसे बड़ी यूएसपी बताई जा रही है। सामने आई डिटेल्स के मुताबिक यह मोबाइल तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी के साथ इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले वीवो टी सीरीज में कोई भी फोन इतनी बड़ी बैटरी के साथ नहीं आया है।

प्रोसेसर : लीक के अनुसार Vivo T4x 5G फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा : बताया जा रहा है कि यह विवो 5जी मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ वाइड एंगल लेंस और एआई सेंसर देखने को मिल सकता है।

Read Also – Apple iPad 11 A16 चिप के साथ लॉन्च: डबल स्टोरेज, शानदार फीचर और भी बहुत कुछ –

Vivo T4x 5G Price in India

वीवो ब्रैंड के इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8 जीबी/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है. 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को बढ़ाया जा सकता है, इसका मतलब 8 जीबी वाले वेरिएंट में 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Comment