Whatsapp में मिलेगा Apple का यह खास फीचर, अब चैटिंग होगी काफी मजेदार…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

WhatsApp Latest Feature :- WhatsApp यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है। इससे यूजर एक्सपीरियंस काफी बढ़ जाता है। इसके अलावा भी यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलते हैं। अब WhatsApp ने एक शानदार फीचर पेश किया है। यह फीचर काफी हद तक Apple के iMessage फीचर जैसा है।

कंपनी ने यूजर्स के लिए Typing Indicators फीचर पेश किया है। यह फीचर रियल टाइम में चैटिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इस फीचर को हम iMessage में पहले ही देख चुके हैं। हालांकि, WhatsApp यूजर्स के लिए यह बिल्कुल नया फीचर है। अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

रियल टाइम में बढ़ेगा चैट एक्सपीरियंस

मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने रियल टाइम में चैटिंग को बेहतर बनाने के लिए यह फीचर जारी किया है। इस फीचर के साथ, जब कोई ग्रुप या वन-ऑन-वन ​​चैट में टाइप करना शुरू करता है, तो यूजर्स को स्क्रीन के नीचे अपनी प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक विजुअल दिखाई देता है।

इससे यूजर्स को यह पहचानना आसान हो जाता है कि चैटिंग के दौरान कौन टाइप कर रहा है। अभी यह फीचर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो आपको WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।

Read Also – Redmi Note 14 5G Series : भारत में इस दिन धमाकेदार एंट्री मारेगा ट्रिपल कैमरा वाला तगड़ा फोन –

आप लेटेस्ट WhatsApp अपडेट एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐपल यूजर्स के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस फीचर को अक्टूबर के शुरुआत में सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया था. अब कंपनीने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

WhatsApp का दूसरा फीचर भी कमाल का

इसके अलावा WhatsApp ने हाल ही में एक नए फीचर की भी घोषणा की है. कंपनी ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर की भी घोषणा की है. इस फीचर से WhatsApp वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करके टेक्स्ट में बदल देता है. यानी जब यूजर्स WhatsApp पर ऑडियो मैसेज को सुन पाने की स्थिति में नहीं होंगे तब वे इस फीचर का इस्तेमाल करके उसे टेक्स्ट में बदलकर मैसेज पढ़ पाएंगे. शुरुआत में यह फीचर लिमिटेड लैग्वेंज को ही सपोर्ट करेगा. आने वाले महीनों में कंपनी इसके लैंग्वेज सपोर्ट को बढ़ाएगी.

Leave a Comment