Flipkart Sale : 55 इंच का Smart TV सिर्फ 30 हजार में, यहां मिल रहा है हजारों रुपये का डिस्काउंट –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Flipkart Discount Offer on 55 Inch Smart TV :- इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज़ सेल चल रही है। सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर कई तरह के गैजेट्स और होम प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। सेल में स्मार्ट टीवी पर भी छूट मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी काफी समय से नया बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये बेस्ट डील जरूर देखनी चाहिए। हमने आपके लिए 3 बेस्ट डील्स शॉर्टलिस्ट की हैं। इसमें रियलमी, टीसीएल जैसे ब्रैंड्स के शानदार टीवी शामिल हैं जो इस समय आधी कीमत पर मिल रहे हैं।

Realme TechLife CineSonic Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

फ्लिपकार्ट की इस Big Saving Days सेल के दौरान रीयलमी का ये टीवी तो आधी कीमत पर मिल रहा है. कंपनी इस टीवी पर 53% तक की छूट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 28,999 रुपये रह गई है. सभी Axis Bank Credit कार्ड पर कंपनी 1250 रुपये तक की छूट दे रही है जिससे इस टीवी की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है. जबकि HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये टीवी पर 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है.

Read Also : Amazon Sale में क्रिसमस के खास मौके पर शानदार स्मार्टफोन डील, जानें इसके बारे में सबकुछ –

TOSHIBA 126 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart VIDAA TV

सेल में तोशिबा का ये टीवी भी अभी 43% तक छूट के साथ मिल रहा है. कंपनी ने इसे 69,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सेल में सिर्फ 39,899 रुपये में अपना बना सकते हैं. Credit/Debit Card, UPI और EMI के जरिये तो टीवी पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है. जबकि HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये टीवी पर 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस टीवी पर तो 7,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है जो इसे जबरदस्त डील बना देता है.

TCL P71B Pro 139 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

लिस्ट के आखिरी टीवी की बात करें तो ये TCL कंपनी का है जिसे आप अभी सेल में काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर तो फ्लिपकार्ट 58% तक की छूट दे रहा है. इस टीवी को कंपनी ने 79,990 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 32,990 रुपये में अपना बना सकते हैं. HDFC Bank Pixel Credit Card EMI के जरिये तो इस टीवी पर सीधे 2000 रुपये की छूट मिल रही है. यही नहीं इस टीवी पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जहां से आप 6,400 रुपये तक बचा सकते हैं.

Xiaomi Smart TV X43

Xiaomi Smart TV X43 भी 20 हजार से कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है। टीवी की कीमत 42,999 रुपये है, लेकिन इसको अमेजन पर 22,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स और कैशबैक के साथ इसे 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टीवी में 43 इंच की 4K डिस्प्ले और बेजल-लेस प्रीमियम मेटल डिजाइन मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंट आउटपुट दिया गया है। इस टीवी में यूट्यूब म्यूजिक को आप सीधे म्यूजिक टैब से भी एक्सेस कर सकते हैं। टीवी में एंड्रॉयड TV 10 आधारित 64 बिट वाला क्वाडकोर A55 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। 

Smart TV Buying Guide: इन बातों का रखें ध्यान

  1. डिस्प्ले: डिस्प्ले की क्वालिटी, रिज़ॉल्यूशन और कंट्रास्ट रेशियो पर ध्यान दें.
  2. साउंड क्वालिटी: टीवी की साउंड क्वालिटी कैसी है, इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है.
  3. कनेक्टिविटी: टीवी में कनेक्टिविटी के लिए कितने HDMI और USB पोर्ट्स दिए गए हैं, इस बात की भी जानकारी जरूर लें.


Leave a Comment