PETROL PRICE TODAY: पेट्रोल – डीजल की कीमत जारी, जानें आपके शहर का हाल !

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

PETROL PRICE TODAY:- 27 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और आज के दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि यहां आप शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं. खबर में अलग-अलग शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी दी गई है.

आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले साल मार्च महीने में संशोधित किए गए थे. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था लेकिन उसके बाद से लेकर अबतक आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है. 

बड़े शहरों का हाल (PETROL PRICE TODAY)

शहर     पेट्रोल    डीजल
दिल्ली    94.72    87.62
मुंबई    103.44    89.97
कोलकाता    103.94    90.76
चेन्नई    100.85    92.44
बेंगलुरु    102.86    88.94
लखनऊ    94.65    87.76
नोएडा    94.87    88.01
गुरुग्राम    95.19    88.05
चंपडीगढ़    94.24    82.40
पटना    105.18    92.04

Aaj ka Gold Silver Rate: सोने के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव –

OMCs जारी करती हैं दाम (PETROL PRICE TODAY)

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था. इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था लेकिन इसके बाद से कोई राहत नहीं दी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम (PETROL PRICE TODAY)

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Leave a Comment