Accident News / आठनेर :- 9 मार्च को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कावला एवं डंगरापाटा के बीच भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों को गम्भीर चोट आई जानकारी मुताबिक सुरेश जददू कुमरे, मोटर साइकिल सवार की टक्कर होने के कारण गंभीर चोट आ गई है जिसमें समाजसेवी पप्पु बराहे से मुख्यालय आठनेर के शासकीय सामुदायिक केंद्र आठनेर में अपने स्वयं के वाहन से छोड़ा गया । जानकारी मुताबिक एंबुलेंस को सूचना देने के बावजूद 1 घंटे बाद देर तक एंबुलेंस में नहीं पहुंच पाई जिसके चलते ग्रामीणों ने एवं पप्पू बराहे ,द्वारा आपने निजी वाहन कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में पहुचया गया। दोनों गंभीर को आठनेर सामुदायिक भवन में उपचार देने के बाद बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
Read Also – CRIME NEWS : पुलिस ने 2 चोरियों के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार