इंदौर नेशनल हाईवे पर फिर दूसरे दिन भी सड़क हादसा

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Accident News / चिचोली :- बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के चिरापाटला आलमगढ़ के बीच बाईक सवार डीजल टैंक मे जा घुसा इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को 108 की मदद से चिचोली अस्पताल लाया गया घायल युवा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल l

जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर आजमगढ़ निवासी मनोज पिता बिरजा तेकाम उम्र 30 वर्ष रविवार को साप्ताहिक बाजार के लिए अपनी बाइक से चिरापाटला आ रहा था इसी दौरान आजमगढ़ जिला चिरापाटला के बीच डीजल टैंक से टकरा गया जिसमे बाइक सवार मनीष तेकाम गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने डायल 100 एवं संजीवनी 108 को को सूचना दी सूचना इमरजेंसी वहान घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया हादसे के बाद युवक को सर , गंभीर चोटें आई है एवं एक पैर एक हाथ हड्डियां फैक्चर है ।

Read Also : Betul Ki Khabar – जैविक खेती से किसान और भूमि दोनों की भलाई: कुशवाह

Leave a Comment