Apple iPhone Bug: यह 4 शब्द टाइप करते ही Crash और फ्रीज हो जाएगा आईफोन

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

iPhone यूजर्स को एक नए बग का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से फोन क्रैश हो रहा है और होम स्क्रीन भी क्रैश हो रही है। यह बग कुछ खास कैरेक्टर टाइप करने से एक्टिवेट हो रहा है।

बग के कारण और समाधान

  • बग का कारण: iPhone ऐप लाइब्रेरी या स्पॉटलाइट सर्च में “::” कैरेक्टर टाइप करने से बग एक्टिवेट हो रहा है।
  • समाधान: इन कैरेक्टर्स को टाइप करने से बचें। अगर आप इन कैरेक्टर्स को टाइप करके बग को चेक करना चाहते हैं तो पहले अपने iPhone का बैकअप ले लें।

Read Also: Google Pixel 9 Pro Fold : गूगल के फोल्डेबल फोन की दिखी पहली झलक

बग के प्रभाव

इस बग के कारण फोन क्रैश हो सकता है और होम स्क्रीन भी क्रैश हो सकती है। इसके अलावा, फोन के डेटा भी डिलीट हो सकता है।

नोट: इस बग के बारे में Apple को जानकारी दी गई है और कंपनी इसे जल्द ही ठीक कर देगी। तब तक इन कैरेक्टर्स को टाइप करने से बचें।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment