Ayushman Bharat Yojana : अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज-

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Ayushman Bharat Yojana :- लगातार तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला प्री-बजट आने वाला है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी। देश की जनता को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं, खासकर युवा, किसान और निम्न आय वर्ग के लोग वित्त मंत्री से कुछ अच्छे ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक खबर सामने आ रही है कि मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ अच्छी खबर दे सकती है, चर्चा है कि योजना के तहत बीमा कवर की राशि को दोगुना यानी 10 लाख तक किया जा सकता है। इसके अलावा इस योजना में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल करने की चर्चा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारक को फिलहाल 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है, वह किसी भी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकता है और अस्पताल को उसके खर्च का भुगतान सरकार करेगी, योजना शुरू होने के बाद से लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अभी भी उठा रहे हैं, अब बीमा कवर की राशि बढ़ाने की चर्चा है।

Read Also : Fasal Bima Yojana के तहत सरकार किसानों को दे रही 25000 रुपये का लाभ, जानिए पूरी जानकारी

10 लाख तक हो सकता है बीमा कवर (Ayushman Bharat Yojana )

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार बीमा कवर की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है यानि ये 5 लाख की जगह 10 लाख हो जाएगी और यदि ऐसा होता है तो सरकार पर करीब 12,076 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा, यदि ऐसा होता है तो देश की एक बड़ी आबादी को सरकार की तरफ से बहुत बड़ी मदद होगी, उम्मीद है कि सरकार इस बजट में ऐसी कोई घोषणा कर सकती है।

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग योजना में हो सकते हैं शामिल (Ayushman Bharat Yojana )

बीमा कवर की राशि बढ़ने की चर्चा के बीच एक चर्चा ये भी चल रही है कि सरकार अब आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल कर सकती है और उन्हें मुफ्त इलाज मिल सकेगा, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बात का उल्लेख भी किया था।

Leave a Comment