Bakri Palan: इस बकरी की तगड़ी है मार्केट में डिमांड, जानिए इसकी खासियत!

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Bakri Palan: इस बकरी की तगड़ी है मार्केट में डिमांड, जानिए इसकी खासियत!,बकरी पालन आय का एक बेहतरीन जरिया है. अगर अच्छी नस्ल की बकरी पाली जाए, तो एकमुश्त अच्छी कमाई हो सकती है. जरूरत पड़ने पर बकरी बेचकर पैसे भी मिल जाते हैं. बकरी पालन मुख्य रूप से दूध उत्पादन और मांस के लिए किया जाता है. आज हम एक ऐसी बकरी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड काफी ज्यादा है और इसकी कई खासियतें भी हैं. इस वजह से इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है, तो चलिए जानते हैं वो कौन सी बकरी है और क्यों है इसकी इतनी डिमांड?

काले बंगाल बकरी की खूब चर्चा

ये बकरी और कोई नहीं बल्कि काली बंगाल बकरी (Black Bengal Goat – BBG) है. इसकी खासियत ही है कि ये मुख्य रूप से लाल मांस (Red Meat) के लिए जानी जाती है. ईद-उल-अजहा, शादी समारोह, जन्मदिन की पार्टी, खतना और ईद-उल-फित्र जैसे सामाजिक कार्यों में लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं, उस दौरान इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है. तो चलिए अब जानते हैं आखिर क्या खासियत है इस बकरी में?

Bakri Palan: इस बकरी की तगड़ी है मार्केट में डिमांड, जानिए इसकी खासियत!

काले बंगाल बकरी की पहचान

नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और काले बंगाल बकरी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें:

  • जैसा कि नाम से ही पता चलता है, काली बंगाल बकरी का रंग काला होता है. हालांकि कुछ बकरियां भूरे और सफेद रंग में भी मिल जाती हैं.
  • इस बकरी का शरीर गठीला होता है. इसके सींग और पैर छोटे होते हैं.
  • यह बकरी साल में दो बार बच्चे देती है और एक बार में एक से तीन बच्चों को जन्म देती है.
  • इसकी देखभाल भी काफी आसान होती है. इसे सबसे स素直र बकरियों में से एक माना जाता है.
  • लेकिन खास बात है इस बकरी के दूध की. इसमें प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और फैट जैसे तत्व पाए जाते हैं.
  • इसका दूध काफी महंगा होता है. इसकी कीमत ₹100 प्रति लीटर तक मिल जाती है.
  • ये बकरी तीन से चार महीने में 300 से 400 मिलीलीटर दूध देती है.

यह भी पढ़िए: जानिए कैसे करें लाल केले की खेती, कितना होगा खर्च और आमदनी?

अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो काली बंगाल बकरी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इसकी देखभाल आसान है, दूध और मांस दोनों मिलता है, साथ ही बाजार में इसकी अच्छी डिमांड है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment