Betul Breaking News: गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के बाद बैतूल के पीएम श्री जेएच कॉलेज में एससी, एसटी और ओबीसी की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में भी घोटाला उजागर हुआ है। प्रारंभिक जांच में वित्तीय वर्ष 2019 से 2022 तक 65 फर्जी खातों में जमा कर 45 करोड़ रुपए का गबन पकड़ा गया। ये उन 95 खातों में शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में फर्जीवाड़ा करने के लिए किया गया। इनमें से ज्यादातर खाते प्रभातपट्टन ब्लॉक के हैं। रिंकू पाटिल कॉलेज के छात्रवृत्ति हेड कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश डेहरिया ने भी वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में इसी छात्रवृत्ति के तहत फर्जीवाड़ा किया। प्रतिभा किरण योजना घोटाले की भी जांच चल रही है
गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में 1 लाख 62 लाख रुपए के घोटाले की जांच के दौरान उपायुक्त आदिवासी विकास और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कार्यालय द्वारा दिए जाने वाले वजीफे में भी संदिग्ध भुगतान सामने आया है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 23 दिसंबर को राजस्व अधिकारी अरुण वर्मा के नेतृत्व में एक टीम को जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच टीम ने उपायुक्त कार्यालय और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कार्यालय में जांच की।
Read Also – Betul Ki Khabar: वन अमले ने दो स्थानों से 27 नग अवैध सागौन बरामद किया