Betul Breaking News: नर्मदापुरम के कांट्रेक्टर का शव पटरी पर मिला:डायरी से मृतक की हुई शिनाख्त, घर से लेबर लेने की बात कह कर निकला थानर्मदापुरम निवासी एक ठेकेदार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह 4 जुलाई को घर से निकला था। मृतक के पास मिली डायरी से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना बैतूल और मलकापुर के बीच रेलवे लाइन पर हुई। जहां एक युवक का शव पड़ा मिला। जीआरपी पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव की जांच की गई।
विनय कुमार मीना (48) ग्राम सिलारी जिला नर्मदापुरम का रहने वाला था। यह युवक कंस्ट्रक्शन का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह 4 तारीख को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। परिजनों ने शुक्रवार शाम को विनय से फोन पर बात भी की थी। तब विनय ने कहा था कि मैं अभी भौंरा में हूं और मजदूर लेकर आ रहा हूं। इसके बाद विनय का मोबाइल बंद हो गया।
जिसके बाद परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो सका कोतवाली पुलिस ने बताया कि जीआरपी पुलिस से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। उसके पास से एक डायरी और पैन कार्ड मिला। डायरी में कुछ लोगों के नंबर लिखे थे। जिसके जरिए तलाश कर परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक ट्रेन से कैसे गिरा और उसकी मौत कैसे हुई। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।