Betul Crime News: भैंसदेही पुलिस ने किया अंधेकत्ल का 24 घंटे के अंदर खुलासा आरोपियों गिरफ्तारग्राम कोटवार व्दारा पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम ढोण्डी के मशान घाट पूर्णा नदी के पानी में डूबा हुआ दिखाई देने की सूचना मिली , सूचना पर ग्राम कोटवार की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया । अज्ञात शव को पानी से निकाला गया शव मे बड़े बड़े पत्थर बधे हुये मिले एवं शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए गांव के लोगो द्वारा पहले to मृतक को पहचानने से इंकार किया एवं परिजनों द्वारा भी पहचानने से मना किया गया अगले दिन गांव क कुछ लोगो को बात करते पाया गया की मृतक गांव का ही रमेश है जो उसके परिजनों द्वारा भी स्वीकार किया गया जो परिजनों द्वारा पहले पहचानने से मना करने एवं बाद मे पहचान करने से प्रथम दृसट्या मृतक के परिजनों पर संदेह हुआ परिजनों द्वारा अज्ञात शव की पहचान रमेश पिता काल्या भुसुमकर उम्र 40 साल नि. ग्राम ढोण्डी के रूप में हुई । जांच दौरान मृतक रमेश भुसुमकर का पीएम करवाया गया एवं अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 302,201 का अपराध पजीवध्द किया गया।
प्रकरण में आरोपियों की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना भैंसदेही से टीम गठित की गई।
पुलिस की विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक रमेश भुसुमकर का जमीनी विवाद उसके बडे भाई और उसके बडे लड़के से था, संदेह के आधार पर संदेहियों की तलाश पतारसी कर दिनांक- 23.06.24 को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि रमेश भुसुमकर उसकी जमीन बेचने की बात कर रहा था और उसके हिस्से की जमीन जोतने नही दे रहा था इसलिये दिनांक- 17-18/06/ 2024 की रात करीबन 12.00 बजे दोनो ने मिलकर मृतक रमेश को मारकर हत्या कर शव को छिपाने के लिए बैल के जुआडा पर रख कर कंबल एवं रस्सी से बाध कर साथ ही बडे बडे पत्थर बाध कर मसान घाट पूर्णा नदी में बहा दिया।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक सुश्री अंजना धुर्वे, उनि. प्रीति पाटिल, सउनि. अवधेश वर्मा, सउनि. अजय भाट, प्रआर. 22 छोटेलाल वछानिया, आर. 133 नितिन ठाकुर, आर. 426 मनोज इवने, आर. 490 नारायण जाट, मआर. 320 अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण विशेष भूमिका रही।
Betul Crime News: भैंसदेही पुलिस ने किया अंधेकत्ल का 24 घंटे के अंदर खुलासा आरोपियों गिरफ्तार
Published on: