Betul Crime News : बैतूल में पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव, नहीं हुई पहचान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :– कोतवाली थाना इलाके के जामठी में एक वृद्ध ने आम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। वृद्ध कौन है, कहां से आया था। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए मृतक की जानकारी जुटाने के प्रयास किए हैं, जबकि कंट्रोल रूम के जरिए भी सूचना भेजी है।

पाढर चौकी प्रभारी जगदीश रैकवार ने बताया कि मंगलवार दोपहर जामठी में मरामझिरी रोड पर रहने वाले शर्मा परिवार के खेत में लगे आम के पेड़ पर एक वृद्ध के फांसी लगे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – मोरण्ड नदि से अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग

यह मृतक करीब 65 साल की उम्र का लग रहा है। जिसने पहले एक गमछे को पेड़ से बांधा और फिर उसमे रस्सियों की गांठ लगाकर खुद को फांसी लगा ली। पेड़ पर लटके मिले इस वृद्ध की शिनाख्त नही हो सकी है। जिसके शव को पेड़ से उतरवाकर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उसके परिजनों की तलाश के लिए पुलिस कंट्रोल रूप को सूचना दी गई है। ताकि कहीं कोई गुमशुदगी हो तो जानकारी मिल सके, लेकिन बीते 24 घंटों के दौरान मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक सफेद शर्ट ग्रे नीली रंग का पेंट पहने हुए हैं।

Leave a Comment