Betul Ki Khabar/ चिचोली – चिचोली तहसील क्षेत्र के बल्लौर गांव स्थित मोरण्ड नदि से जे सी बी मशीनों से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है l नदियों से हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है l ग्रामीणों ने खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग से नदियों से हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्यवाही एवं रोक लगाने की मांग की है l ग्रामीणों ने खनिज विभाग के सहायक निरीक्षक भागवत नागवंशी को नदियों से हो रहा है अवैध उत्खनन पर कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की हैl क्षेत्रीय जनपद सदस्य अशोक कलमे और संतोष अखंडे ने बताया कि नदियो से हो रहे अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही करने में टाल मटोल कर रहे हैं उन्होंने बताया कि एक ओर सरकार नदियों के संरक्षण के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है वहीं रेत माफिया नदियों नदियों से बड़े पैमाने पर नियम विरुद्ध मशीनों से रेत उत्खनन करने मे लगे हैं खनिज विभाग और पुलिस विभाग इन रेत माफिया पर कार्रवाई करने मे नाकाम साबित हो रहे हैं
यह भी पढ़िए : Betul Today News – शाहपुर नगर की लिंक रोड सुधारने का दिया नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन