शासकीय प्राथमिक शाला के दोनों शिक्षक थे नदारद
Betul Ki Khabar : आमला ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है विशेषकर दूर दराज क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में आदिवासी अंचलों में भी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। एक सप्ताह पहले शासकीय प्राथमिक शाला बोदूड़ रैवत स्कूल के संचालन में अव्यवस्था सामने आई थी और स्कूल में शिक्षक नदारद थे।
शिक्षकों की लापरवाही नहीं खुला स्कूल
अब तो हद हो गई, ग्राम पंचायत खाण्डे पिपरिया के ग्राम टूटामा
स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में तो दोपहर दो बजे ताला ही लटका था अब यदि ग्रामीणों की माने तो स्कूल आज बुधवार खुला ही नहीं। न तो बच्चें और न ही शिक्षक। जबकि इस स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। बताया जाता है कि हमेशा का यही हाल है एक शिक्षक को लेकर तो ग्रामीण दूसरे आरोप भी लगाते है। इस विषय में ग्राम पंचायत खाण्डेपिपरिया के सरपंच अभिराम धुर्वे ने बताया कि स्कूल भगवान भरोसे ही संचालित होता है। बुधवार मैंने ग्रामीणों के साथ स्कूल जाकर देखा तो आश्चर्य चकित रह गया।
नहीं आए दोनों शिक्षक……………..
स्कूल में ताला लटका था और वह भी दोपहर दो बजे, बताया गया कि बुधवार शिक्षक आए ही नाहीं। सरपंच अभिराम धुर्वे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम छुटामा आदिवासी बाहुल्य ग्राम है यहां पर गरीब परिवार निवास करते है अब यदि स्कूल के ऐसे हाल रहेगें तो बच्चों का भविष्य क्या होगा? सरपंच ने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि स्कूल के संचालन का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।
बच्चों के नहीं हुए। एडमिशन……….
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला डुटामा में कुल 21 बच्चें दर्ज है जिसमें पहली कक्षा में सिर्फ 3 बच्चें दर्ज है बताया जाता है कि एक दर्जन से अधिक बच्चों ने स्कूल में प्रवेश प्राप्त करने के लिए काफी मशकत की लेकिन उन्हें स्कूल में प्रवेश नही मिल पाया।
इनका कहना…………………..
इस विषय में बीआरसीसी को निर्देश दिए गए है। स्कूलों के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीआरसीसी को भी चेतावनी दी गई है। शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
पूनम साहू, तहसीलदार, आमला।
दोनों शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दे दिए गए है तथा शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जा रही है।
एलएन प्रजापति, बीईओ, आमला
Read Also : भैंसदेही सेक्टर 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन