लापरवाही – कई बार ज्ञापन और आवेदन देने के बाद भी नहीं हुआ भवन निर्माण

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

माध्यमिक शाला में बैठ रहे हैं हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही मुख्यालय से लगे ग्राम बरहापुर में शासकीय हाई स्कूल के छात्र छात्राएं शासकीय माध्यमिक शालाकी पुरानी बिल्डिंग की कक्षाओं में बैठने को मजबुर है ग्राम बरहापुर में 1998 में हाई स्कुल की कक्षाएं लगाना प्रारंभ हुई थी 26 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक हाईस्कुल की बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है शासकीय माध्यमिक शाला के भवन में ही शासकीय हाईस्कुल के विद्यार्थी बैठते है अध्यनरत छात्र -छात्राएं को बैठने में और पढाई करने में परेशानी होती है बरसात के समय में कमरों की छतों से पानी टपकने लगता है कई बार ज्ञापन और आवेदन देकर ग्रामीणों ने शासकीय हाईस्कुल भवन की मांग की है जो आज तक पुरी नहीं हो पाई है

हाईस्कुल के प्राचार्य महेन्द्र लांडे ने बताया कि बरहापुर में शासकीय हाईस्कुल की बिल्डिंग की मांग निरंतर रखते आ रहे है और रखते रहेंगे ताकि जल्द से जल्द हाईस्कुल की बिल्डिंग का निर्माण हो और विद्यार्थी व्यवस्थित रूपसे बैठकर अध्ययन कर सके समाज सेवी व ग्राम के युवा निलेश महाले प्रकाश घानेकर रामु सोनारे सजय वर्ठी सोनु सोनारे श्रीराम चढ़ोकार गौरव कावड़कर बताया कि हम समस्त ग्रामवासी बरसों से हाईस्कुल की बिल्डिंग की मांग कर रहे है इस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है हम ने शिक्षा विभाग उच्चधिकारी और क्षैत्रिय विधायक एवं शिक्षा मंत्री की भी ज्ञापन दिया गया इसके बाद भी ग्राम में हाईस्कुल की बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है हमारी मांग है कि ग्राम बरहापुर में हाई स्कुल की बिल्डिंग की अनुमति मिलनी चाहिए बरहापुर स्कुल में कोलगाव झामझिरी सहित अन्य ग्रामों के विद्यार्थी पढ़ते आते हैंइसके अलावा नजदीक में कोई भी हाई स्कूलनहीं है इस वजह से विधार्थीओं को मजबूरी में बाहर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है

इनका कहना है…..

Read Also : महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने की पूर्णा घाट की सफाई

हाईस्कुल बरहापुर में बिल्डिंग के निर्माण हेतु शिक्षा विभाग को पत्र भेजा है साथ ही वर्तमान व्यवस्था हेतु चार कमरों की मांग भेजी है इस वर्ष चार कमरों की स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी l
जी सी सिंह
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी
भैंसदेही

Leave a Comment