स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किया गया आयोजन
Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों द्वारा नगर के पूर्णा घाट पर साफ सफाई की गई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा पूर्णा नदी के घाट पर से कचरा एवं पॉलीथीन हटाई गई। साप्ताहिक बाज़ार में रैली निकालकर नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। बाज़ार में भी विद्यार्थियों द्वारा सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व ग्राम नवापुर में स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया था तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई थी। इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने की पूर्णा घाट की सफाई l
Read Also : Betul Samachar – गोरखा से सूचना मिलते ही पहुंचे TI, रफूचक्कर हुए चोर