Betul Ki Khabar / आठनेर (मनीष राठौर) :- आम आदमी पार्टी जिला बैतूल के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर ने बताया आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी के नेतृत्व मे 24 सितंबर से आठनेर पुलिस ग्राउंड में धरना प्रदर्शन चल रहा था संघर्षरत किसानों की मांगों को लेकर अर्ध नग्न दांडी तिरंगा यात्रा निकाली गई और जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को चेतावनी देते हुए बताया कि अमानक मक्का बीज मामले की जांच कर किसानों को उचित मुआवजा राशि दी जाए अन्यथा जिला कलेक्टर कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा आठनेर से बैतूल कलेक्टर कार्यालय पहुंचते तक रास्ते में जमकर नारे बाजी की साथ ही नकली खाद, नकली बीज को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए आठनेर के कृषि विभाग द्वारा दिए अमानक मक्का बीज मामले मे त्वरित कार्यवाही की मांग की।
Read Also : महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने की पूर्णा घाट की सफाई
अनिश्चितकालीन शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन के सातवें दिन किसानों ने रास्ते की रुकावट बारिश और तेज धूप के बावजूद कलेक्टर कार्यालय की ओर रुख किया इस दौरान किसानों ने जिला कलेक्टर से सवाल पूछने का निर्णय लिया कि किसानों को अभी तक उचित मुआवजा राशि क्यों नहीं मिली और प्रशासन को जगाते हुए कहा कि मुआवजा राशि नही मिलने पर पंजाब हरियाणा के किसानों की तरह महीनों धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
किसानों ने एसडीएम से अपील की जिला कृषि विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने उन्हें अमानक मक्का बीज देकर धोखाधड़ी की है साथ ही किसानों ने मक्का बीज की लागत राशि का उचित मुआवजा देने की मांग की और किसानों की एकजुटता और उनकी दृढ़ता ने यह साबित कर दिया कि वे अपने हक के लिए खड़े रहने को तत्पर हैं। एसडीएम राजीव कहार ने किसानों की बात सुनी 4 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के साथियों और किसानों की उपस्थिति में कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से संवाद करने और किसानों को उचित मुआवजा राशि दिलाने एवम् कृषि विभाग के जिम्मेदार लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिसमें श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव विनोद जगताप, लोकसभा उपाध्यक्ष शंकर पेंदाम, जिला अध्यक्ष शैलेष वाईकर, जिला संयुक्त सचिव रमेश भूमरकर, जितेंद्र देशमुख, जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर, किसान विंग जिला अध्यक्ष ईश्वरदास साबले, शहरी ब्लॉक अध्यक्ष आठनेर पवन गव्हाड़े, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष आठनेर अशोक सोनारे, युवा नेता आशीष ठाकरे, मुकेश चढ़ोकार, अरविंद गीद एवम् आठनेर क्षेत्र के किसान भाई उपस्थित रहें।