तीन अलग-अलग रूपों में दर्शन देती हैं मां रेणुका दर्शन क़े लिए भक्तो का लग रहा ताँता

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

सुबह बालिका, दोपहर में युवा , शाम को ममतामयी दिखती हैं छावल की रेणुका माता

Betul Ki Khabar / आमला :- बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के छावल में स्थित है प्रसिद्ध मां रेणुका माता का धाम। नवरात्र में माँ रेणुका के मंदिर में मातारानी की कृपा व संकटों से मुक्ति पाने के लिए भक्तजनों का तांता लगा रहता है। वैसे तो माता की महिमा और इस धाम को लेकर कई चमत्कार बताए जाते हैं और समय-समय पर यह चमत्कार होते नजर भी आते हैं, लेकिन इस धाम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मां रेणुका हर दिन तीन अलग-अलग रूपों में दर्शन देती हैं। आमला से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छावल में रेणुका धाम आस्था का केन्द्र माना जाता है। नवरात्र में बड़ी संख्या में भक्त यहां माता के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर का इतिहास 550 साल पुराना है। छोटी सी पहाड़ी बने मंदिर में मां रेणुका की स्व प्रकट प्रतिमा है। मान्यता है कि हर पहर में मां अपने तीन स्वरूप में दर्शन देती हैं। भोर होते ही नन्हीं बालिका का स्वरूप, तो दोपहर में युवती स्वरूप में मां के चेहरे का तेज बढ़ जाता है और शाम को मां रेणुका ममतामयी, सौम्य, करुणा भरे रूप में दिखाई देती हैं।

Read Also : स्वच्छता दिवस पर हुआ श्रमदान किया जनसेवकों का सम्मान

बीते 55 साल से मैया की सेवा कर रहे मंदिर के पुजारी गणेश पुरी गोस्वामी मां के इस चमत्कार को हर पहर महसूस करते हैं। वे बताते हैं कि नवरात्र में शक्ति की देवी मां के तीन अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। उनके मुताबिक मंदिर में 60 साल से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित है। ग्रामीण सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालु मां रेणुका की कृपा के गवाह ह है। है। नवरात्र में दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दरबार के पास अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करने आते हैं। पुजारी गोस्वामी के मुताबिक मां की महिमा अनूठी है। हर भक्त की माँ मुराद पूरी करती है। मां के दरबार में वर्षों से चल रही

आमला. छावल धाम की मां रेणुका तीन अलग-अलग रूपों में विराजित

अखंड ज्योति का तेल शरीर पर लगाने से कैंसर के मरीज तक ठीक हो जाते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से मातारानी के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामना हो जाती है। इन स्थानों पर भी मां के मंदिर मां रेणुका के मंदिर में वैसे तो साल भर ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शारदीय नवरात्र में भक्तों की संख्या और भी बढ़ जाती है। यहां नवरात्र में बड़ा मेला भी आयोजित होता है। मन्नत पूरी होने प यहां नीम गाड़ा खींचने की परंपरा भी है। छावल गांव के अलावा मां रेणुका महाराष्ट्र के माहूरगढ़, भैंसदेही के धामनगांव, विसनूर और मासोद गांव में भी है। मान्यता है कि सभी जगह मां रेणुका की प्रतिमा का प्राकट्य हुआ है। यह सुविधाएं कराई हैं उपलब्ध : पर्यटन विभाग द्वारा मां रेणुका धाम छावल में लगभग 5 वर्ष पूर्व 40 लाख रुपए की लागत से श्रृद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था के लिए चबूतरा एवं टिन शेड, रेलिंग सहित अन्य निर्माण कार्य करवाए गए थे। माँ रेणुका धाम में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। जबकि शारदीय एवं चैत्र नवरात्र में यहां रोजाना हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वर्तमान में यहां व्यवस्थित दुकान नहीं लग पाती हैं। जिसके लिए काम्प्लेक्स एवं टीन शेड सहित पेयजल की उचित व्यवस्था की कमी श्रद्धालुओं को खल रही है।

Leave a Comment