Betul Ki Khabar: रोड की किनारे लोग फेक रहे कचरा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: आमला- खानापुर रोड के आसपास लोग पन्नी और डिस्पोजल का कचरा फेंककर हरियाली नष्ट कर रहे हैं। यहां पर पन्नी, डिस्पोजल सहित अन्य कचरे डालने से प्रदूषण फैल रहा है। एक तरफ शासन स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहा है। दूसरी तरफ लोग ही सड़क किनारे सहित खाली जगहों पर कचरा फैला रहे हैं। संबंधित विभाग इस ओर त्वरित ध्यान देकर जो भी कार्यवाही हो सकती है वो करे। – किशोर गुगनानी

Read Also : Crime News – अवैध शराब एवं जुआ के विरुद्ध आमला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Leave a Comment