Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बस कमी है तो उन्हें उचित मंच मिलने की। भैसदेही की लगभग 77 वर्ष पुरानी रामलीला मंचन में अब धीरे-धीरे युवा भी दिलचस्पी दिखाने लगे है। मुख्यपात्रों के अभिनय भी अब यहाँ के युवा बखूबी निभा रहे है। इसमें रामलीला मंडल के अध्यक्ष संजय तिवारी पूरा सहयोग कर रहे है। नगर के युवा गौरव राठौर की उम्र अभी कम है, लेकिन मंच पर जाने के बाद सैकड़ों दर्शको की उपस्थिति में, धारा प्रवाह संवाद के साथ अपनी भावभंगिया को प्रस्तुत करना वास्तव में इतना आसान नही होता, लेकिन उन दोनो कलाकारो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। खासकर भरत का अभिनय कर रहे गौरव राठौर ने दर्शको को भावुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपनी प्रतिभा के साथ पूरा न्याय करते हुये भरत के अभिनय को प्रस्तुत किया। भरत कैकई संवाद हो या राम-भरत मिलाप, दोनों ही प्रसंगों में भरत के अभिनय को दर्शकों ने बहुत सराहा। भरत के रूप में गौरव राठौर के बेहतरीन अभिनय के लिये उन्हें पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित भी किया। गौरव राठौर, हर्ष तिवारी सहित अन्य युवाओं द्वारा अपने अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया गया, जो भविष्य की रामलीला के लिये अच्छा संकेत है।
Read Also ; Betul News – बैल जोड़ी रथ में विराजित होकर विदा हुई काली जी