Betul Ki Khabar – कनोजिया में महापुरूषों की प्रतिमाओं के देखरेख के प्रति गंभी नहीं पंचायत

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

बाबा साहब की प्रतिमा के आसपास नहीं हो रही सफाई, ग्रामीण नाराज

Betul Ki Khabar /आमला :- पंचायतों में महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। लेकिन इन प्रतिमाओं के रंगरोगन और इसके आसपास की सफाई के लिए जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। इससे सहज ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और जनमानस तक के दिलों में इन महापुरुषों का क्या मोल है। दरअसल ग्राम पंचायत कनोजिया में पंचायत भवन के ठीक सामने बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा को धूप-बारिश से बचाने बकायदा छत और बाउंड्रीवाल भी बनाया है, लेकिन साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खासबात यह है कि हजारों की आबादी वाली पंचायतों में जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्था कार्यरत भी हैं, जो देश और समाज के लिए खुद को समर्पित करने की बात करते हैं, परन्तु समर्पित होने का दम भरने वालों की इस पंचायत में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर महीनों तक धूल की परतें जमी रहती हैं। तो वहीं प्रतिमाओं के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। देश की आजादी दिलाने से लेकर देश में आर्थिक और सामाजिक बदलाव लाने के लिए अपना सब कुछ अर्पित करने वाले इन महापुरुषों की प्रतिमाओं की दुर्दशा से तय है कि इन्हें स्थापित करने अथवा करवाने वाले जनप्रतिनिधियों और संगठनों का उद्देश्य इनके प्रति आदर भाव कम और श्रेय की राजनीति करना अधिक है।

जयंती और पुण्यतिथि पर आती है याद ……

पंचायतों में महापुरुषों की सभी प्रतिमाओं की यही स्थिति है। महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर ही उनकी प्रतिमा की सफाई की जाती है। सफाई भी प्रशासनिक स्तर से नहीं होती है। पुण्यतिथि और जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमाओं की सफाई करते हैं। इसके बाद इन प्रतिमाओं की साफ-सफाई के लिए कोई आगे नहीं आता है। सभी अपने आप को राष्ट्र भक्त ही बताते हैं, परन्तु राष्ट्र के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले महापुरुषों की प्रतिमाओं को देखने वाले कोई नहीं है। स्थिति यह है कि प्रतिमाओं को साल में दो बार सफाई करने के बाद लोग इस ओर ध्यान देना भी उचित नहीं समझते हैं।

Read Also : शराब ठेकेदार की गांव-गांव में बिक रही ओवैस शराब

पंचायत नहीं दे रही ध्यान, प्रतिमा के आसपास गाजर घास ..

महापुरूषों की प्रतिमा और उसके आसपास सफाई के लिए पंचायत भी ध्यान नहीं देती है। जबकि पंचायत स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत जैसे अभियान चलाकर गांव को साफ-सुथरा रखने की बात कह रही है, वहीं महापुरूषों की प्रतिमा के आसपास गाजर घास उग गई है। प्रतिमा पर धूल जम रही है। इसके साथ ही आसपास गंदगी भी है। पशु विचरण करते हैं। लेकिन इन महापुरूर्षो की प्रतिमाओं के आसपास सफाई कराने या इनके आसपास सौंदर्यीकरण करने के लिए पंचायत के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे ग्रामीणों में पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी व्यक्त है।

इनका कहना है
ग्राम पंचायतों को आदेशित किया गया है महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाए साफ सफाई रखी जाए अगर शिकायत मिली तो नियम अनुसार पंचायत पर कारवाई की जाएगी।

शलेन्द्र बड़ोनिया एसडीएम आमला

Leave a Comment